Hero ने 30 हजार सस्ता किया ये Electric Scooter, देगी 150Km की दमदार माइलेज….

हाल ही में Hero मोटोकॉर्प ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपडेट करने के साथ दामों में भी कटौती की है। Hero ने अपने Vida V1 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपडेट करने के भारत में लॉन्च कर दिया है तथा हीरो के बाकी मॉडल की तुलना में हीरो Vida V1 Plus की कीमत 30000 रुपए तक कम कर दी गई है। साथ ही इसमें मिलने वाले फीचर्स और परफॉर्मेंस भी बेहतर किए गए हैं।

Vida V1 Plus  की जनवरी 2024 में हुई इतनी सेल

Vida V1 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल में कमी आई है। पिछले साल जनवरी 2023 की तुलना में जनवरी 2024 में हीरो के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में 6.46 फ़ीसदी की कमी दर्ज की गई है। आपको बता दें कि कंपनी ने Vida V1 Pro को अपडेट करके उसे Vida V1 Plus नाम देकर लॉन्च किया। साथ ही इसकी प्राइस को भी ₹30000 तक कम कर दिया।

आपको बता दे की Hero मोटोकॉर्प कंपनी की जनवरी 2024 में इलेक्ट्रिक वाहनों की 1494 यूनिट की बिक्री हुई थी। जो कि पिछले जनवरी 2023 की तुलना में 6.46 फ़ीसदी कम थी। वहीं पिछले साल सितंबर 2023 में हीरो ने 1 महीने में 3000 से ज्यादा की यूनिट की बिक्री की थी। वहीं अब हीरो मोटोकॉर्प ने Vida V1 Plus के दाम को कम करके लोगों को लुभाने का प्रयास किया है।

Vida V1 Plus में मिलेंगे यह फीचर्स

आपको बता दे कि Vida V1 Pro और Vida V1 Plus दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 6kW की इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है। साथ ही इसमें मल्टीप्ल राइड मोड्स, एलइडी लाइटिंग और फूल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है। इसके अतिरिक्त Vida V1 Plus में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का विकल्प भी दिया जा रहा है।

Vida V1 Plus की नई कीमत

 इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 Plus की एक्स शोरूम कीमत 1.15 लाख रुपए हैं। जो की Vida V1 Pro के मॉडल से 30000 रुपए कम है। गौरतलब है कि Vida V1 Plus, V1 Pro का अपडेटेड मॉडल है।