बिहार में जल्द बनेगा नया शानदार Airport,  475 एकड़ जमीन की हुई समीक्षा! जानें-

Bhagalpur Airport Latest News : बिहार को एक और नया एयरपोर्ट मिलने जा रहा है। इसके लिए तेजी से काम किया जा रहा है। दरअसल, बिहार के भागलपुर में एक बड़ा एयरपोर्ट बन सकता है।

इसके लिए जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बुधवार को अपर समाहर्ता अजय कुमार सिंह व अन्य राजस्व पदाधिकारियों के साथ गोराडीह में चिह्नित 475 एकड़ जमीन का निरीक्षण किया और जमीन की स्थिति का जायजा लिया। नए हवाई अड्डे के निर्माण के लिए भूमि चिन्हित की जा रही है।

निदेशालय ने जिला पदाधिकारी को लिखा पत्र

इस संबंध में जिलाधिकारी के पास पत्र आया है। निदेशालय ने 5 फरवरी 2024 को पत्र द्वारा आपसे भागलपुर जिले में हवाई अड्डे के विकास के लिए 475 एकड़ भूमि चिन्हित करने का अनुरोध किया था। जमीन उपलब्धता रिपोर्ट उपलब्ध कराने के बाद भागलपुर में नये एयरपोर्ट के निर्माण पर विचार किया जायेगा।

इसके बाद जिलाधिकारी ने एयरपोर्ट की जमीन की तलाश के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया। अपर समाहर्ता (राजस्व) की अध्यक्षता में गठित कमेटी में सदर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता के साथ-साथ जगदीशपुर एवं गोराडीह के अंचल अधिकारी को शामिल किया गया है। समिति ने गोराडीह में जमीन की तलाश कर ली है।

अपर समाहर्ता जमीन से संबंधित पूरी जानकारी तैयार करेंगे और इसके बाद इसे नागरिक उड्डयन निदेशालय, पटना को भेजा जायेगा। पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता के साथ-साथ जगदीशपुर व गोराडीह के अंचलाधिकारी को रखा गया है।

कमेटी ने गोराडीह में जमीन की खोज की है। अपर समाहर्ता जमीन से संबंधित पूरी जानकारी तैयार करेंगे और इसके बाद सिविल विमानन निदेशालय पटना को भेजा जाएगा।