Bihari Reporter

बिहारी रिपोर्टर

ये है 125 CC वाली Hero की नई दमदार Splendor Bike, फीचर्स और कीमत देख तुरंत खरीद लेंगे आप..

डेस्क : इस वक्त अपने देश में सबसे ज्यादा हीरो मोटोकॉर्प बाइक बेचने वाला ब्रांड है. सबसे ज्यादा बिकने वाली टू व्हीलर में से इसकी स्प्लेंडर बाइक एक है. हीरो मोटरकार्प ने अपनी इसी सेल को बढ़ाए रखने के लिए अब 125सीसी की सुपर स्प्लेंडर का ब्लैक कलर वेरिएंट अब मार्केट में उतारा है. इस नए स्प्लेंडर वेरिएंट की तस्वीरें भी जारी हो गई हैं. यह बाइक देखने में काफी शानदार लग रही है. यह नई सुपर स्प्लेंडर बाइक 125CC के इंजन के साथ आती है. वहीं स्प्लेंडर प्लस 100CC, स्प्लेंडर आईस्माट 110 CC इंजन में आती है.

हीरो मोटोकॉर्प की ऑल ब्लैक सुपर स्प्लेंडर 125 बाइक अब शोरूम में भी दिखाई देने लगी है. कंपनी ने जो ऑल ब्लैक टीजर जारी करते हुए यह ऐलान किया था वह जारी हुई तस्वीरों में साफ़ दिखाई दे रही है। अभी तक कंपनी सुपर स्प्लेंडर को पांच अलग अलग रंगों में पेश कर रही थी जिनमें ग्लेज ब्लैक,नेक्सस ब्लू, डस्की ब्लैक, हेवी ग्रे और सीबी रेड हैं. ये दोनों ही ब्लैक शेड जो पहले ऑफर किए जा रहे थे वह मोनोटोन ब्लैक कलर में थे.

इस टू व्हीलर कम्पनी ने अभी जो ऑल ब्लैक वेरिएंट में नई सुपर स्प्लेंडर लॉन्च किया है, वह बिना ग्राफिक के सुपर क्लीन लुक में अब मिल रहा है. इस बाइक की मोनोटोन को तोड़ने के लिए बस एक सुपर स्प्लेंडर 3D बैज ही है. यह फ्यूल जैंक और हीरो बैज साइड बॉडी पर भी मौजूद है. दो अलग तरह की फिनिश के साथ ऑल न्यू ब्लैक वेरिएंट भी मौजूद है. जहां एक रेगुलर ग्लॉस ब्लैक तो वहीं दूसरा सुपर स्टेल्थ मैट ब्लैक फिनिश लुक है. दोनों ही स्टाइल बाइक को एक बेहद अलग ही लुक देते हैं.

ये भी पढ़ें   हीरो ने पेश की नई हार्ले-डेविडसन, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को देगी कड़ी टक्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *