होंडा करेगी एथनॉल से चलने वाली बाइक का निर्माण, महंगे पेट्रोल से मिलेगी राहत

डेस्क : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने गुरुवार को कहा कि वह एक फ्लेक्स-फ्यूल कम्यूटर मोटरसाइकिल पर काम कर रही है, जिसे जल्द ही देश में लॉन्च किया जाएगा।  यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी के लिए एक बड़ा कदम होगा।  होंडा पहले से ही ब्राजील में फ्लेक्स-फ्यूल मोटरसाइकिल बेचती है। 

कंपनी भारत में फ्लेक्स-फ्यूल इंजन वाली एक या एक से अधिक कम्यूटर बाइक्स लॉन्च कर सकती है, जो पेट्रोल और एथेनॉल से चल सकेंगी। एचएमएसआई टीवीएस मोटर कंपनी के बाद भारत में फ्लेक्स-फ्यूल इंजन से चलने वाली मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाला दूसरा ब्रांड बनने के लिए पूरी तरह तैयार है।  TVS ने पहले Apache RTR 200 Fi E100 को फ्लेक्स-फ्यूल इंजन के साथ लॉन्च किया था

HMSI ने यह भी कहा है कि वह कम समय में कई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स भारत में लाएगी।  इसके लिए होंडा मोटर कंपनी की अन्य अनुषंगियों की मदद से इन्हें विकसित करेगी।  कंपनी ने यह भी कहा कि वह फिलहाल इलेक्ट्रिक व्हीकल का अध्ययन कर रही है।  और इसे लॉन्च करने पर काम कर रहे हैं।एचएमएसआई के एमडी और प्रेसिडेंट और सीईओ अत्सुशी ओगाटा ने कहा कि फ्लेक्स-फ्यूल टेक्नोलॉजी के साथ भविष्य में कई इलेक्ट्रिक वाहनों की शुरुआत के साथ आगे की यात्रा रोमांचक होगी। 

Leave a Comment