Tata Punch को टक्कर देने Hyundai ला रही नई दमदार SUV, देखें – लुक और फीचर्स

डेस्क : Hyundai Casper SUV India Launch : हुंडई मोटर इंडिया आने वाले समय में एक नयी SUV कैस्पर को लॉन्च कर सकती है, जो मुख्य रूप से माइक्रो SUV सेगमेंट में टाटा पंच से मुकाबला करेगी। बीते दिनों कंपनी ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV हुंडई वेन्यू फेसलिफ्टेड मॉडल लॉन्च की और फिर प्रीमियम SUV हुंडई टुसों की कीमत का भी खुलासा किया। अब आने वाले समय में SUV सेगमेंट में अपनी स्थिति और ज्यादा मजबूत करने के वास्ते Hundai कैस्पर लॉन्च भी कर सकती है, जो कि किफायती कीमत में बेहतरीन लुक और फीचर्स वाली SUV होगी।

‘बेबी वेन्यू’ की हो रही हैं चर्चा : मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हुंडई कैस्पर को K1 कॉम्पैक्ट कार प्लैटफॉर्म पर डेवलप किया जाएगा, जिसकी लंबाई 3,595मिमी, चौड़ाई 1,595मिमी और ऊंचाई 1,575मिमी होगी। कैस्पर देखने में Hundai वेन्यू से इंस्पायर्ड होगी। कैस्पर के लुक और फीचर्स की अगर बात करें तो इसके फ्रंट में सिंगल स्लेट ग्रिल, राउंड शेप हेडलैंप, LED, DRL, अग्रेसिव बंपर, सिल्वर फिनिश स्किड प्लेट और वाइड एयर डैम है। Hundai कैस्पर में ड्यूल टोन रूफ टेल्स, स्क्वॉरिश व्हील आर्चेज, मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्ज के साथ ही ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग भी देखने को मिलेंगी। देखने में यह बाकी SUV से अलग है।

इंजन की पावर और फीचर्स : हुंडई कैस्पर के इंजन और पावर की अगर बात करें तो इसमें 1.1 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी देखने को मिलेगा, जो कि 69 PS तक की पावर जेनरेट कर सकेगा। वहीं, 1.2 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 82BHP तक की पावर जेनरेट करेगा । हुंडई कैस्पर को फाइव स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ भी पेश किया जा सकता है। वहीं, अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्यूल टोन इंटीरियर, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ अडजस्टेबल हैंडरेस्ट, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला आठ इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, रिवर्स पार्किंग कैमरा, keyless एंट्री और ड्यूल एयरबैग्स समेत कई खास स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।

Leave a Comment