हुंडई मोटर इंडिया ने क्रेटा का नया माडल किया लांच, जानें इसके ये खास फीचर्स

डेस्क : भारत में बढ़ी एसयूवी की डिमांड तो हुंडई मोटर इंडिया ने क्रेटा का नया माडल कर दिया लॉन्च. इससे पहले भी क्रेटा मॉडल हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली और पसंदीदा एसयूवी है. अब क्रेटा का नाइट एडिशन लॉन्च होने से कंपनी को इसकी डिमांड में और बढ़ोत्तरी की उम्मीद जताई है. हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन की खासियत इसका रंग और पूरे भारत में इसकी सामान्य कीमत है. इस लॉन्चिंग के साथ ही हुंडई कंपनी ने MY22 Creta में भी काफी अच्छे बदलाव किए हैं.

हुंडई कंपनी ने अपने सभी वेरिएंट में टायर प्रेशर वाला मॉनिटरिंग सिस्टम फिटिंग करवाई गई है. टॉप मॉडल के डीजल और पेट्रोल वेरिएंट में न्यू डेनिम ब्लू कलर के साथ ग्लॉसी ब्लैक सेंटर कंसोल दिया गया है.गौरतलब है कि इस बीच कंपनी क्रेटा के S+ वेरिएंट में कई ऐसे फीचर देने वाली है, जो S वेरिएंट में नहीं हैं. इन फीचर्स में काफी ज्यादा वैरायटी दी गयी है जैसे कि स्मार्ट पैनोरेमिक सनरूफ, स्मार्टफोन वायरलेस चार्जर, पैडल शिफ्टर्स शामिल हैं. नाइट एडिशन में स्मार्ट पैनोरेमिक सनरूफ, ट्रायो बीम एलईडी हेडलैम्प्स और क्रीसेंट ग्लो एलईडी डीआरएल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इतना ही नहीं इस वर्जन में ऑल-ब्लैक इंटीरियर, कलर्ड एसी वेंट इंसर्ट, व्हील और सीट के लिए कलर्ड स्टिचिंग भी दिए गए हैं.

इस वर्जन के एक्सटीरियर में काफी अच्छे फीचर दिए गए है जैसे कि रेडिएटर ग्रिल पर ब्लैक ग्लॉस के साथ रेड इन्सर्ट दिया गया हैं. इतने सारे फीचर्स के साथ ही ब्लैक ग्लॉस एक्सटीरियर स्टाइलिंग एलीमेंट, फ्रंट एंड रिअर स्किड प्लेट, रूफ रेल, ब्लैक टेल लैम्प इन्सर्ट, डार्क क्रोम एम्बलम फिनिश, स्पोर्टी रेड फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स और डार्क मेटल कलर्ड एलॉय व्हील्स जैसे एक्सीलेंट फीचर्स भी दिए गए है इस मॉडल में.

Leave a Comment