Tata-Mahindra को पीछे छोड़ Maruti बनी देश की नंबर-1 कंपनी, धड़ाधड़ हुई सेल..

डेस्क : आर्टिका की इस बार जबरदस्त सेल हुई है। जून 2022 में मारुति सुजुकी अर्टिगा देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेवन सीटर कार रही है इसकी 10423 यूनिट सेल हुई है पिछले साल जून में इसी कार्य की 9920 यूनिट सेल हुई थी अर्टिगा की सेल में 5 परसेंट का इजाफा हुआ है। किया करेंस लॉन्च होने के बाद भारत में काफी लोकप्रिय रही। सेवन सीटर गाड़ियों की सेल के मामले में अल्टिका इस बार दूसरे नंबर पर रही। किया कैरेंस की 7895 यूनिट जून के 2022 में सेल हुई किया। किया आधुनिक फीचर्स से लैस है और भारत के एमपीवी सेगमेंट में इसे खूब पसंद भी किया जा रहा है ।

मारुति अर्टिगा एलएक्सआई ,वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस के कुल 9 वेरिएंट है जिसमें शुरुआती कीमत 835000 से शुरू होकर 1280000 रुपए तक है अर्टिगा सीएनजी और डीजल दोनों वैरीअंट में आती है इसकी कीमत 10 लाख 44 हजार से लेकर ₹1194000 के बीच होती है ।इसका पैट्रोल वैरीअंट 20 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज देती है सीएनजी 26 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है ।अल्टिका में छह कलर ऑप्शन भी आते हैं।

टॉप 10 7 सीटर कारें जून 2022 में सेल

  1. मारुति सुजुकी अर्टिगा 10,423 यूनिट्स
  2. किआ कैरेंस 7,895 यूनिट्स
  3. महिंद्रा बोलेरो 7,844 यूनिट्स
  4. टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 6,795 यूनिट्स
  5. महिंद्रा एक्सयूवी 700 6,022 यूनिट्स
  6. महिंद्रा स्कॉर्पियो 4,131 यूनिट्स
  7. रेनो ट्राइबर 3,346 यूनिट्स
  8. मारुति सुजुकी XL6 3,336यूनिट्स
  9. टोयोटा फॉर्च्युनर 3133 यूनिट्स
    10.ह्यूंदै अल्कजार 1,986 यूनिट्स

Leave a Comment