ये है Maruti की सबसे सस्ती 7-सीटर फैमिली कार, कीमत महज 4.63 लाख से शुरू, इसके सामने Swift – Dzire भी फेल..

डेस्क : MPV अपने ख़ास उपयोगिता और बेहतर सीटिंग कैपिसिटी के लिए जानी जाती है। आमतौर पर लोगों की यह धारणा होती है कि सेवन सीटर कारें महंगी होती हैं, लेकिन बाजार में इसके कुछ मॉडल ऐसे भी हैं जो बेहद ही किफायती हैं। इस मामले में मारुति सुजुकी इको सबसे आगे है, ये देश की सबसे सस्ती सेवन-सीटर कार है। दिलचस्प बात यह है कि कंपनी इस कार की मार्केटिंग इत्यादि को लेकर कोई ज्यादा मेहनत भी नहीं करती है और बावजूद इसके ये कार कई सालों से अपने सेग्मेंट में लगातार बेहतर प्रदर्शन ही कर रही है। बीते अगस्त महीने में भी ये देश की 8वीं सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है, बिक्री के लिहाज ये ये कार स्विफ्ट, डिजायर और वेन्यू जैसे मॉडलों को भी पीछे छोड़ चुकी है।

अगस्त महीने की बिक्री के रिपोर्ट पर गौर करें तो वैन सेग्मेंट की इस इकलौती कार की कुल 11,999 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो कि पिछले साल के अगस्त महीने के 10,666 यूनिट्स के मुकाबले में तकरीबन 12 फीसदी ज्यादा है। वहीं कंपनी ने बीते जुलाई माह में इस कार के कुल 13,048 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस कार की ख़ास बात यह है कि इसकी डिमांड लगातार बनी हुई है और इसका प्रयोग निजी वाहन के तौर पर तो किया ही जाता है, व्यवसायिक प्रयोगों में भी इसका कोई भी जोड़ नहीं है। Maruti Suzuki इको 5-सीटर और 7-सीटर दोनों कॉन्फ़िगरेशन में आती है।

Maruti Eeco की डिटेल्स : Maruti Suzuki इको 3 कार्गो वेरिएंट के साथ 4 पैसेंजर और 1 एम्बुलेंस वेरिएंट में भी उपलब्ध हैं। इसको वैन के नाम से भी जानते है, इसकी MVP की कीमत 4.63 लाख से शुरू होकर 7.63 लाख रुपये तक जाती है। ये सभी कीमतें X-शोरूम दिल्ली के अनुसार दी गई हैं। ये कार पेट्रोल इंजन के साथ ही सीएनजी वेरिएंट में भी उपलब्ध है, इसका पेट्रोल वेरिएंट 16.11 Km प्रतिलीटर और CNG वेरिएंट 20.88 KM प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देती है।

Leave a Comment