आपकी बुकिंग के इतने महीनों बाद डिलीवर होगी नई Venue, कंपनी बेच रही पुराने मॉडल पहले

डेस्क : Hyundai ने नई वेन्यू लॉन्च कर दी है। इस मिड साइज एसयूवी को लॉन्च से पहले ही 15 हजार बुकिंग मिल चुकी थी। हालांकि ग्राहकों को नई वेन्यू की डिलीवरी के लिए कम से कम 3 महीने का इंतजार करना होगा। हालांकि, कंपनी के पास फिलहाल 25,000 पुरानी वेन्यू का बैकलॉग है। इस बारे में कंपनी के एक अधिकारी ने कहा है कि Hyundai India सबसे पहले पुराने मॉडल के बैकलॉग को साफ करेगी। हालांकि, कुछ ग्राहकों ने वेन्यू के पुराने मॉडल नई वेन्यू से रिप्लेस कर दिया है।

Hyundai Motor India के डायरेक्टर (सेल्स, मार्केटिंग एंड सर्विस) तरुण गर्ग ने कहा कि Hyundai के पास पुराने मॉडल की कुल 135,000 लाख यूनिट्स का बैकलॉग है। हमने नई वेन्यू खरीदने वाले ग्राहकों को सूचित किया है कि उन्हें 3 महीने तक इंतजार करना होगा। कभी-कभी सेमीकंडक्टर की समस्या कंपनी के सामने बनी रहती है।

हुंडई वेन्यू की बिक्री : Hyundai Venue अपनी लॉन्चिंग के बाद से ही लोगों की पसंद बनी हुई है। पिछले 3 वित्तीय वर्षों के दौरान इसकी बिक्री में तेजी आई है। वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान घरेलू बाजार में 93,624 स्थानों की बिक्री हुई। वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान घरेलू बाजार में 92,972 स्थानों की बिक्री हुई। वहीं, वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान घरेलू बाजार में वेन्यू की 105,091 यूनिट्स की बिक्री हुई। सेमीकंडक्टर्स की कमी के बावजूद भारतीय बाजार में वेन्यू की डिमांड बनी हुई है।

Leave a Comment