लॉन्च होते ही इस Electric Car की ताबड़तोड़ बुकिंग शुरू ! 461Km की दमदार रेंज देख TATA के छूटे पसीने, जानें – फीचर्स..

डेस्क : MG Motors India ने भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित कार MG ZS EV लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसे 21.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है। इस कार के Exclusive वेरियंट को 25.88 लाख रुपये की कीमत के साथ बाजार में उतारा है।

MG motors

वही, अब कंपनी का दावा है कि इस कार को ग्राहकों की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। MG की मानें तो इस इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) को 1 महीने से भी कम समय में 1500 प्री-बुकिंग मिल गई है। आपको बता दें कि फरवरी 2022 में पुरानी ZS EV की सिर्फ 38 यूनिट्स बिक पाईं थीं। रोचक बात यह भी है कि दो वेरिएंट में आने वाली नई ZS EV का फिलहाल एक ही वेरिएंट (Exclusive) बुकिंग के लिए उपलब्ध है।

MG Motors 2

यह कार बाकी मॉडल्स की तरह ही एक कनेक्टेड कार है। जो i-smart टेक्नॉलजी के साथ आती है। इस कार में 75 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स हैं। जो आपके ओवरऑल ड्राइविंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाते हैं। यह कार दो बैटरी ऑप्शन के साथ आई है। कंपनी इस कार में 51kWh और 73kWh बैटरी ऑप्शन दे रही है जिन्हें आप अपनी पसंद के मुताबिक चुन सकते हैं। यह ईवी 156PS पावर और 280Nm टॉर्क जेनेरेट करती है। एमजी जेड एस ईवी 8.5 सेकेंड्स में 0-100 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।

mg motors 3

MG ZS EV को कंपनी ने 461 किमी की लंबी रेंज के साथ लॉन्च किया है। अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो MG Motor India की बिक्री में 2021 की चौथी तिमाही के मुकाबले 2022 की पहली तिमाही में 69% का उछाल आया है। कार निर्माता कंपनी ने मार्च 2022 में कुल 4721 वाहनों की बिक्री की और इस दौरान उसे कोविड-19 के नए वैरिएंट और वैश्विक स्तर पर सेमीकंडक्टर चिप की किल्लत जैसी समस्याओं की वजह से आपूर्ति के मोर्चे पर चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा। पिछले साल मार्च में कंपनी ने 5,528 यूनिट्स की खुदरा बिक्री की थी।

mg motors 4

Leave a Comment