Renault ने अपनी दमदार कार Kwid किया लॉन्च, Maruti Alto को देगी कड़ी टक्कर, कीमत बस इतनी..

डेस्क : फाइनली भारतीय लोगों का इंतजार खत्म हुआ, फ्रांस की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Renault ने भारतीय मार्केट में अपनी नई शानदार 2022 Renault Kwid को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 4.49 लाख रुपए है। मालूम हो की कंपनी ने अपनी Renault Kwid को सबसे पहले 2015 में लॉन्च किया था,

जिसे अब तक 4 लाख से भी ज्यादा ग्राहकों ने खरीदा है। वही अपग्रेड इस नए कारों में इंटीरियर में हल्के बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा नई Kwid के Climber रेंज में अब ग्राहकों को स्पोर्टी व्हाइट एक्सेंट मिलेगा। भारतीय बाजार में इसका सीधा और कड़ा मुकाबला Maruti Suzuki Alto  और Datsun Redi Go जैसी गाड़ियों से है। नई Kwid भारतीय बाजार में दो इंजन में आती है।

kwid

इनमें 0.8 लीटर और 1L इंजन शामिल है। इसमें ग्राहकों को मैनुअल के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।इस नए कार में ग्राहकों को नए कलर ऑप्शन्स मिलेंगे। इनमें मेटर मस्टर्ड और डुअल टोन में आइस कूल व्हाइट के साथ ब्लैक रूफ का ऑप्शन मिलेगा। वही इसमें नया RXL(O) वैरिएंट शामिल किया गया है। ये वैरिएंट 0.8 लीटर और 1.0 लीटर मैनुअल ट्रांसमिशन पावरट्रेम्स में मिलेगा। नए RXL(O) वैरिएंट में स्टाइल को अपडेट करने के साथ किफायत का भी खासा ध्यान रखा गया है।

kwid 3

अगर इस नए अपग्रेड Kwid के शानदार फीचर्स की बात करू तो इसके सभी वैरिएंट्स में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, सीट बेल्ट रिमाइंडर, ओवरस्पीड अलर्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स और ड्राइवर साइड Pyro एंड प्री टेनशनर के साथ लोड लिमिटर बतौर स्टैंडर्ड मिलेगा।इसमें फर्स्ट इन क्लास 8-इंच की MediaNAV Evolution टचस्क्रीन दी गई है, जो एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करती है। इसमें वॉयस रिक्गनिशन और वीडियो प्लेबैक का सपोर्ट भी मिलता है, इसमें 0.8 लीटर मॉडल में ARAI सर्टिफाइड 22.25 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। कंपनी का दावा है कि ग्राहकों को इसमें 35 पैसे प्रति किलोमीटर का मैनटेनेंस खर्चा आएगा

kwid 2

Leave a Comment