शानदार मौका! महज 20 हजार में घर ले जाएं TVS Jupiter, 70Kmpl की दमदार माइलेज, जानिए – फीचर्स..

डेस्क : भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर में होंडा एक्टिवा (Honda Activa) के बाद TVS Jupiter का भी नाम शामिल है, जो कि 110CC के साथ ही अब 125 सीसी सेगमेंट में भी है। हालांकि, बिक्री के मामले में TVS Jupiter 110 सीसी का जलवा है, क्योंकि यह लोगों की बजट में है और लुक-फीचर्स के साथ ही माइलेज के मामले में भी शानदार है।

jupiter scooty

आप भी अगर इन दिनों अपने घर अच्छा स्कूटर लाना चाहते हैं तो आज हम आपको TVS Jupiter के वेरिएंट्स की कीमत और खासियत के साथ ही माइलेज के बारे में भी बताते हैं। आपको बता दे की TVS Jupiter को कंपनी ने 66,998 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है और ये कीमत टॉप वेरिएंट में जाने पर 80,973 रुपये तक हो जाती है। ऐसे में आज आप लोगों को एक ऐसी ऑफर के बारे में बताएंगे। जहां आप महज कम रुपए में इस स्कूटर को खरीद सकेंगे।

jupiter scooty one

पहला ऑफर OLX वेबसाइट से आया है जहां इसका 2014 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। इस स्कूटर की कीमत 20,000 रुपये रखी गई है लेकिन, इसके साथ कोई ऑफर या प्लान नहीं है। दूसरा ऑफर DROOM वेबसाइट से आया है जहां इस स्कूटर का 2015 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। यहां इस स्कूटर की कीमत 22,483 रुपये रखी गई है और इसके साथ आपको आसान फाइनेंस प्लान भी मिल सकता है। अगर स्कूटर के पावर की बात करें तो इसमें सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 7.88 पीएस की पावर और 8.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया गया है। साथ में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को जोड़ा गया है। माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 64 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

jupiter scooty three

Leave a Comment