TATA मार्केट में पेश किया Tigor CNG का दमदार वेरियंट, कम कीमत मिलेंगे 32Km की माइलेज..

डेस्क : आज, इंडिया की टॉप ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने Tigor XM iCNG वैरिएंट मार्केट में लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें इस मॉडल के CNG वेरिएंट की कीमत 7,39,900 रुपए (एक्स-शोरूम कीमत, दिल्ली) पर लॉन्च किया गया है। मालूम हो इस साल की शुरुवात में टाटा द्वारा पेश किए गए iCNG प्रोडेक्ट रेंज ग्राहकों को पसंद आई है। CNG पर स्विच करने वाले ग्राहकों के बीच ये मॉडल्स पॉपुलर हो गई हैं। आपको बता दें आईसीएनजी टेक्नोलॉजी ने अपने-अपने सेगमेंट में टियागो और टिगोर की बिक्री को आगे बढ़ाने काफी मदद की है।

मिलेंगे 4 कलर ऑप्शन : Tigor XM iCNG वैरिएंट में 4 स्पीकर सिस्टम वाला हरमन टीएम इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, पावर विंडो, रियर पार्किंग सेंसर जैसे कई फीचर्स दिए गए है। साथ ही ऑल न्यू Tigor XM iCNG वेरिएंट आपको 4 कलर ऑप्शन के साथ मिलेगा। जिसमे ओपल व्हाइट, डेटोना ग्रे, एरिज़ोना ब्लू और डीप रेड में हैं।

75% की बुकिंग : आपको बता दें वर्तमान में, Tigor की 75 फीसदी से ज्यादा बुकिंग iCNG वैरिएंट के लिए आ रही हैं। Joki Tigor पोर्टफोलियो में इस टेक्नोलॉजी की मजबूती पेश कर रहा है। Tigor iCNG की बढ़ती पॉपुलेरिटी के साथ नया Tigor XM iCNG हमें उन ग्राहकों की मांग पर खरा उतरेगा जो एक एंट्री लेवल ट्रिम के साथ कंपनी की iCNG टेक्नोलॉजी का अनुभव करना चाहते हैं।

पेट्रोल, इलेक्ट्रिक, सीएनजी ऑप्शन वाली देश की पहले गाड़ी : आपको बता दें टाटा मोटर्स की गाड़ियां मार्केट में पॉपुलर हो रही है। Tigor ने भी अपने सेगमेंट में 21 फीसदी मार्केट शेयर के साथ देश में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान बनी है। साथ ही इसने कंपनी की ग्रोथ में बड़ा योगदान दिया है। इस समय Tigor भारत में एकमात्र सेडान है जो पेट्रोल, इलेक्ट्रिक और CNG ऑप्शन के साथ मार्केट में मौजूद है। ये कार दोनों मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में ग्राहकों की डिमांड को पूरा करती है।

Leave a Comment