Mahindra की नई SUV खरीदने की मची होड़! बुकिंग के 22 महीने बाद मिल रही डिलीवरी, जानें –

डेस्क : महिंद्रा XUV700 की बुकिंग ने नया रिकॉर्ड कायम किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिंद्रा XUV700 की बुकिंग ने लॉन्च से अब तक 1.5 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है. बता दें कि काफी लंबे वेटिंग पीरियड के बाद भी XUV700 की बुकिंग में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इतना ही नहीं XUV700 का लोगों में इस कदर क्रेज है कि 1 लाख ग्राहक डिलीवरी के इंतजार में हैं, फिर भी बिक्री में लगातार इजाफा हो रहा है. भारत में XUV700 का वेटिंग पीरियड सबसे ज्यादा है. XUV700 मिड-साइज सेगमेंट में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. इसने एमजी हेक्टर, टाटा हैरियर और टाटा सफारी जैसी एसयूवी को काफी पीछे छोड़ दिया है.

जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने जून 2022 तक 41,846 यूनिट्स की डिलीवरी की है. वहीं, 1 लाख से भी ज्यादा ग्राहक डिलीवरी के इंतजार में हैं. महिंद्रा XUV700 इस सेगमेंट की पहली कार है, जिसमें ADAS दिया गया है. यह एसयूवी 2.0L टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2L डीजल इंजन के साथ आती है. इतना ही नहीं इसमें 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलते हैं. XUV700 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13.28 लाख रुपये है.

गौरतलब है कि XUV700 के लॉन्च के बाद से ही मांग में काफी इजाफा हुआ है. कुछ वेरिएंट्स पर दो साल का वेटिंग पीरियड होने के बावजूद महिंद्रा XUV700 की सबसे ज्यादा बुकिंग होती है. हालांकि इस सेगमेंट किसी दूसरी कार की इतनी बुकिंग नहीं होती है. हर महीने महिंद्रा XUV700 की 8,000 से 10,000 तक बुकिंग होती है. ये सभी ग्राहक जानते हैं कि डिलीवरी के लिए बहुत लंबा इंतजार करना पड़ेगा, लेकिन फिर भी बुकिंग में कोई कमी नहीं है.

Leave a Comment