ये है देश की सबसे सस्ती Bike, मिलेगी 110Km की दमदार माइलेज, कीमत ₹51000 से शुरू..

देश में पेट्रोल की कीमतें लगातार बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में आपको रोज बाइक से सफर भी करना पड़ता है और ऐसे में लोग अच्छी माइलेज वाली बाइक्स को ज्यादा पसंद भी करते हैं। आज हम आपको ऐसी बाइक के बारे में बताएंगे जो 100km से ज्यादा माइलेज दे सकती है।

टीवीएस स्पोर्ट TVS Sport : यह बाइक ₹60000 में आपको मिल जाती है यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में से एक है। इसमें 109 सीसी का इंजन आता है, जो 8.18 बीएचपी पावर जनरेट करता है। टीवीएस की वेबसाइट पर लिस्टेड रिव्यूज भी काफी अच्छे हैं लोगों का कहना है यह 110 किलोमीटर का माइलेज देती है।

हीरो डीलक्स Hero HF Deluxe : यह बाइक ₹56000 से शुरू होकर ₹63000 के बीच आती है इसमें 97.2 सीसी का इंजन है जो 5.08 का पावर और 8.5 एमएन का टॉर्क जनरेट करता है लोगों ने इसके बारे में लिखा है कि यह 100 किलोमीटर से भी ज्यादा का माइलेज दे सकती है।

बजाज प्लैटिना 100 Bajaj Platina  : यह बाइक 102 सीसी का फोर स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन में आता है जो 5.8 के पावर और 8.31 जनरेट करता है इसके साथ चार स्पीड गियर बॉक्स आते हैं। यह 90 किलोमीटर से ज्यादा का माइलेज दे सकती है।

बजाज सीटी 110 एक्स Bajaj CT 110 X : यह बाइक फोर स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आता है। जो 8.6 पीएस पावर और 9.81 एमएन का तक पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ चार स्पीड गियर बॉक्स मिलते है। इसका माइलेज भी 70 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा का है।

Leave a Comment