ये है देश की माइलेज वाली कार – फुल टैंक पर दिल्ली से नेपाल, श्रीनगर तक पहुंच जाएंगे नहीं खत्म होगा पेट्रोल..

डेस्क : भारतीय बाजार में एसयूवी गाड़ियों की डिमांड हद से ज्यादा है इन गाड़ियों में स्पेस बहुत होता है और फीचर्स के मामले में यह बहुत ही ज्यादा अच्छी होती हैं। भारतीय सड़कों पर हैचबैक और सेडान की तुलना में एसयूवी बेहतर रहती है। इनके साथ ही एसयूवी का पेट्रोल टैंक हैचबैक और सेडान की तुलना में ज्यादा बड़ा भी होता है।

एक बार पेट्रोल भरवाने पर हजार किलोमीटर तक की गाड़ी चल सकती है। यानी बार-बार पेट्रोल और डीजल आपको नहीं भरवाना पड़ेगा। इस फ्यूल में आप दिल्ली से काठमांडू, श्री नगर इंदौर ,अहमदाबाद कई सारे शहरों में पहुंच सकते हैं। दिल्ली से काठमांडू की दूरी 1030 किलोमीटर है बाकी जगहों की दूरी इससे भी कम है तो इसका मतलब एक बार भरवा लेने पर आपको बार-बार पेट्रोल और डीजल को नहीं भरवाना पड़ेगा।

हुंडई क्रेटा : इस एसयूवी में 50 लीटर का टैंक है एक बार फुल कराने के बाद आप इसे 1282 किलोमीटर तक चला सकते हैं इसमें तीन इंजन ऑप्शन है। 10 इंच का टच स्क्रीन इनफॉर्मेंट सिस्टम, सनरूफ ,चार्जर आदि कई फीचर्स इसमें शामिल है।

फोर्ड इको स्पोर्ट्स : इस एसयूवी में 52 लीटर का टैक दिया है ।इसे एक बार फुल कराने के बाद आप इसे 96 किलोमीटर तक चला सकते हैं। इसके पेट्रोल वर्जन में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का 3 सिलेंडर युक्त पेट्रोल इंजन दिया है। साइड में एयर बैग, ट्रेक्शन कंट्रोल इलेक्ट्रॉनिक, स्टेबिलिटी कंट्रोल एडमिरल, आदि कई फीचर्स दिए हुए हैं।

मारुति ब्रेजा : मारुति की हालिया में लॉन्च हुई यह ब्रेजा 1000 किलोमीटर से ज्यादा चलती है। इसमें 48 लीटर का टैंक है इसे एक बार फुल कराने के बाद 1166 किलोमीटर का सफर तय कर सकते हैं ।इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल ,एफबी एंड लाइटिंग, यूएसबी टाइप सीरियल चार्जिंग पोर्ट, कनेक्टेड एलेक्सा, कंप्लीट सनरूफ आदि शामिल है।

टाटा नेक्सन : इस एसयूवी में 44 लीटर का टैंक दिया है इसे एक बार फुल कराने के बाद आप 1054 किलोमीटर का सफर तय कर सकते हैं। इसमें डिजिटल एलईडी, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, साइड रियर व्यू मिरर, इलेक्ट्रिकल सनरूफ जैसे फीचर्स है।

TATA NEXON

निसान किक्स : इस एसयूवी में 50 लीटर का टैंक है जिसे एक बार फुल कराने के बाद आप 1022 किलोमीटर का सफर तय कर सकते हैं। यह 5 सीटों वाली SUV, 2 पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसमें सेफ्टी के तौर पर इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फॉर डिसटीब्यूशन के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 4 एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल भी दिया है।

Leave a Comment