Tata Tiago और MG Comet में कौन है सबसे बेहतर Electric Car, जानें- बैटरी, रेंज और कीमत….

MG Comet vs Tata Tiago EV : अगर आप भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के शौकीन है और जल्दी कोई एक खरीदने वाले हैं तो हम आपके लिए बजट सेगमेंट वाली इलेक्ट्रिक कार की लिस्ट लेकर आए है। इसमें हम आपको MG Comet और Tata Tiago EV के बीच तुलना करके बताने वाले है कि कौनसी आपके हिसाब से सही रहेगी? आइये देखते है इनकी डिटेल्स…

कितनी है इनकी प्राइस

आपको बता दें, MG Comet की कीमत कम होने के बाद इसकी शुरुआती प्राइस 6.99 लाख रूपये से शुरू होकर टॉप वेरिएन्ट की कीमत 8.58 लाख रुपये तक जाती है। जबकि Tata Tiago EV की शुरुआती कीमत 8.69 लाख रुपए और इसके टॉप वेरिएंट की प्राइस 11.99 लाख रुपए है।

कैसा है पावरट्रेन

MG Comet की बात करें तो उसमे आपको ऑल इलेक्ट्रिक व्हील दिया है जबकि Tata Tiago EV में सिंगल मोटर फ्रंट व्हील ड्राइव सेटअप मिलता है। तथा Tiago EV में 19.2kWh और 24kWh की बैटरी मिलती है जो सिंगल चार्ज में आपको क्रमशः 250 किमी और 314 किमी की रेंज ददेती है। जबकि MG Comet में आपको 17.3kWh का बैटरी पैक मिलता है जो सिंगल चार्ज में आपको 230 किमी की रेंज देगी।

Comet EV को बिना फास्ट चार्जिंग के 7 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है जबकि Tata Tiago में DC फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करते हुए केवल 58 मिनट में फुल चार्ज कर सकते हैं। लेकिन नॉर्मल चार्जर से फुल चार्ज होने में Tata Tiago EV को 8.7 घंटे लगते है।

क्या है इनके फीचर्स

इन दोनों ही इलेक्ट्रिक व्हीकल में प्रीमियम केबिन मिलता है। जबकि Tiago की फीचर्स लिस्ट में हरमन, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले द्वारा सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर के साथ एक रियर व्यू कैमरा, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, मल्टी-ड्राइव मोड, क्रूज़ कंट्रोल, एक कूल्ड ग्लोव बॉक्स, पावर्ड बूट ओपनिंग, और 45 से अधिक कनेक्टेड कार फीचर्स शामिल हैं।

इसके अलावा MG Comet EV में टॉलबॉय इलेक्ट्रिक हैच में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, कीलेस एंट्री, माउंटेड कंट्रोल के साथ दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 55 से अधिक कनेक्टेड कार फीचर्स, पुश पैडल स्टार्ट, डिजिटल चाभी जैसे फीचर्स मिलते हैं।