अब लहेरियासराय से सहरसा की दूरी होगी कम- बिछ रही नई रेल लाइन, बनेंगे 12 नए स्टेशन…

डेस्क : बिहार के लहेरियासराय और सहरसा के लोगों के लिए अच्छी खबर है। लहेरियासराय से सहरसा जाने के लिए अब आपको सिर्फ 98 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी। दरअसल, सहसा पहुंचने के लिए लहेरियासराय के लोगों को 169 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है, जो नई रेलवे लाइन बनने के बाद आधी दूरी रह जाएगी। इस नई रेलवे लाइन का सर्वे पूरा हो चुका है।

12 स्टेशन और 6 हॉल्ट होगा तैयार

डीआरएम ने आगे कहा कि लहेरियासराय-सहरसा नई रेल लाइन पर 12 स्टेशन और छह हॉल्ट बनाये जायेंगे। मंत्रालय से मंजूरी मिलते ही जमीन अधिग्रहण और टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जायेगी। इस नई रेलवे लाइन के लिए विभाग ने करीब 3.30 करोड़ रुपये भी आवंटित कर दिये हैं। बिछाई गई रेलवे लाइन पर 12 बड़े पुल और 78 छोटे पुल का निर्माण होना है। 85 अंडरपास भी बनाये जायेंगे।

इन जगहों पर बनाया जायेगा स्टेशन

इस पर विशेष जानकारी देते हुए डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि फाइनल लोकेशन का काम किया जा रहा था जो अब पूरा हो चुका है। प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेज दिया गया है। मंजूरी मिलते ही काम शुरू हो जाएगा। देकुली, मधुबन, उघरा खैरा, सुरसारी, शंकर लोहार, पड़री, शिव नगर घाट, घनश्यामपुर, मुसरिया, जमालपुर, बलुआहा, महिषी उग्रतारा, लक्ष्मीनाथ, गोसाई बनगांव में स्टेशन बनाये जायेंगे। जबकि मेहुली, हबीडीह बिजुलिया, जगदीशपुर, कसरोर ज्वालामुखी, रसियारी और किरतपुर ठेंग में हॉल्ट बनाया जाएगा।