Bihari Reporter

बिहारी रिपोर्टर

Bihar Police में 2213 दारोगा और सार्जेंट होंगे बहाल, जानें – कब से शुरू होगी प्रक्रिया

बिहार पुलिस में अब से दारोगा और सार्जेंट की कमी दूर होने वाली है। राज्य में जल्द ही 2 हजार से अधिक नये दारोगा और सार्जेंट बहाल होने वाले हैं। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के माध्‍यम से इनका चयन भी किया जाएगा। नवचयनित 2213 दारोगा और सार्जेंट की बहाली की प्रक्रिया भी तत्काल प्रभाव से शुरू कर दी गई है। राज्य के 12 पुलिस रेंज के DIG इन्हे नियुक्ति पत्र देंगे।

इन पुलिस उपमहानिरीक्षक को मिली जिम्मेदारी

  • DIG (CID) गरिमा मलिक को पटना केंद्रीय प्रक्षेत्र,
  • DIG (STF) किम को मगध क्षेत्र गया,
  • DIG (BSP) दलजीत सिंह को तिरहुत क्षेत्र, मुजफ्फरपुर,
  • DIG (सुरक्षा) मनोज कुमार को मिथिला क्षेत्र दरभंगा,
  • DIG (SCRB) नवल किशोर सिंह को पूर्णिया क्षेत्र

वहीं, शाहाबाद, चंपारण, सारण, कोशी, पूर्वी भागलपुर, बेगूसराय और मुंगेर जिलों के रेंज के लिए वहां बहाल DIG ही नियुक्ति प्राधिकार नामित किए गये हैं। अभी इनके डाक्यूमेंट्स की भी जांच की जाएगी। नवरात्रि की दुर्गा पूजा को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने कवायद शुरू कर दी है। कुल 150 प्वाइंट को चिन्हित किया गया है, जहां सबसे ज्यादा ट्रैफिक की दिक्कतें आती है। इन चिन्हित जगहों पर ट्रैफिक पुलिस को बहाल किया जाएगा। ट्रैफिक SP अनिल कुमार ने बताया कि अतिरिक्त बल की भी मांग की गई है। बल मिलते ही 2 दिनों में कर्मियों को यातायात संचालन के लिए भी बहाल कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *