बिहार की 36 ट्रेनें रद्द, रेलवे ने किया एलान, कई ट्रेनों का रूट चेंज, देखिये लिस्ट
डेस्क : भारतीय रेल से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। यह खबर इसलिए जरूरी है क्योंकि रेलवे के द्वारा आदेश दिया गया है कि वह बिहार में चलने वाली डेढ़ दर्जन ट्रेनों का रूट बदल रहे है। बता दें कि ट्रैक पर रूट इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है जिसके चलते सभी ट्रेनों को सामान्य रास्ते से ना जाते हुए दूसरा रास्ता लेना पड़ेगा। बिहार में 36 ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है और यह 36 ट्रेनें मुजफ्फरपुर जंक्शन से होकर गुजरती थी।

दरअसल पटरी पर इंटरलॉकिंग का काम काफी समय से रुका पड़ा है जिसके चलते ट्रेन के रूट को बदलने और वापस से सामान्य स्तर पर लाने में समस्या आती है इसलिए रेलवे अधिकारियों द्वारा फैसला किया गया है कि इंटर लॉकिंग के काम को जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा और जब तक यह कार्य पूरा नहीं होगा तब तक सारी ट्रेनें रूट बदलकर जाएंगी। ऐसे में जितना हो सके यह खबर हर रेलयात्री तक पहुंचनी चाहिए। हर रेलयात्री तक खबर पहुंचाने के लिए भारतीय रेल की ओर से दिशा निर्देश दे दिए गए हैं और नया चार्ट तैयार किया है।
