बिहार में अमीन बनने का सुनहरा मौका –2500 से ज्यादा पदों पर निकली बहाली, जानिए – विस्तार से…

डेस्क : बिहार में सरकारी नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए एक शानदार मौका है. राज्य में AMIN और क्लर्क समेत कई पदों पर वैकेंसी निकली है. ये भर्तियां बिहार के राजस्व व भूमि सुधार विभाग में होंगी. जारी की गई इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 2506 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसमें आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट dlrs.bihar.gov.in पर जाना होगा. फिलहाल इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है.

बिहार में AMIN समेत अन्य पदों के लिए आवेदन : भर्ती प्रक्रिया 27 सितंबर 2022 से शुरू होगी. इसमें आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को 21 अक्टूबर 2022 तक का समय दिया जाएगा. हालांकि, इन पदों के लिए परीक्षा की तारीख अभी तक घोषित नहीं हुई है. आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.

आवेदन की प्रक्रिया

  • ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट dlrs.bihar.gov.in पर विज़िट करना होगा.
  • इसके वेबसाइट की होम पेज पर What’s New सेक्शन में जाना होगा.
  • इसके बाद 27 सितंबर को वैकेंसी की लिंक एक्टिवेट हो जाएगी.
  • अगले पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म भी भर सकते हैं.

Leave a Comment