बिहार के बाजारों में पहुंचा केले और मक्के से बने पत्तल, अब प्लास्टिक के गिलास कटोरी की होगी छुट्टी

डेस्क : सरकार लंबे समय से प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने का विचार कर रही है। ऐसे में कई बार इस नियम को लागू किया गया है लेकिन सरकार ने हमेशा ही यह पाया है कि यह नियम फेल हो गया है। एक बार फिर से प्लास्टिक को बैन करने की बात हो रही है, इसी बीच सरकार का मानना है कि अब फिर से थर्माकोल और प्लास्टिक की प्लेट को भारत के बाजारों से अलविदा कहने का समय आ गया है।

सरकार की इन्हीं नीतियों के चलते अब बाजार में प्लास्टिक एवं थर्माकोल की चीजें जैसे कि कप, प्लेट, गिलास इत्यादि मिलने काफी कम हो गए हैं। इस वक्त पूरे देश में दक्षिण भारत के कल्चर को फॉलो किया जा रहा है। दक्षिण भारत में पहले से ही लोग केले के पत्ते के बने प्लेट, कटोरी, गिलास का इस्तेमाल किया करते थे लेकिन अब पत्ते की इन चीजों को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे पुराना समय वापस आ गया हो। यहाँ पर लोग गन्ने की पत्तियों का भी इस्तेमाल करते नजर आ रहे है।

बिहार के मशहूर जिले गया के व्यापारियों का साफ तौर पर कहना है कि अब सरकार ने प्लास्टिक जैसी चीजों पर प्रतिबंध लगा दिया था जिसके चलते उनका बिजनेस करना मुश्किल हो गया था लेकिन अब इसका विकल्प ढूंढ लिया है। वह केले के पत्ते और गन्ने के पत्तों का इस्तेमाल करके प्लेट बनाने का निर्माण करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि पत्तल दोना बनाने की विधि को बिहार से लेकर झारखंड एवं उड़ीसा के लोगों ने भी खूब अपनाया है। इस वक्त पत्ते के चम्मच, प्लेट, कटोरी का बाजार खूब गर्म है।

कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि यदि आप पत्तों की प्लेट में भोजन करते हैं तो यह बिल्कुल चांदी के प्लेट में भोजन करने के समान है बता दें कि केले को काफी पूजनीय माना जाता है ऐसे में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हर पूजा में केले का एक अपना महत्व होता है। लोग पत्तल बनाने की मशीन को घर पर लगाकर ही पत्तों की पत्तल का निर्माण कर सकते हैं। लोग इस व्यवसाय को करके बड़े स्तर पर लाभ कमा रहे हैं, बता दें कि इसके लिए सिर्फ पेड़ और पत्तों की आवश्यकता होती है इसके अलावा घर की औरतें भी इस काम को आसानी से कर सकते हैं। यदि आप मशीन का बंदोबस्त नहीं कर सकते तो आपको यह प्लेट बनाने के लिए सिर्फ हाथों का इस्तेमाल करना होगा हालांकि यदि मशीन उपलब्ध होती है तो काम करना आसान हो जाता है और तेज गति के साथ उत्पादन होता है।

Leave a Comment