Giriraj Singh का बड़ा बयान – हिम्मत है तो बिहार में RSS बैन करके दिखाएं लालू..

डेस्क : राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को एक हिंदू चरमपंथी संगठन बताते हुए बुधवार को कहा था कि इस पर प्रतिबंध भी लगाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह PFI से भी बदतर संगठन है. पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और उससे जुड़े संगठनों को 5 साल के लिए बैन करने के केंद्र सरकार के इस फैसले पर सियासी बवाल मचा हुआ है. PFI बैन के बाद RJD के मुखिया लालू प्रसाद यादव के एक बयान पर बिहार के बेगूसराय से भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि हमें RSS का स्वयंसेवक होने पर गर्व है, क्या लालू प्रसाद यादव कह सकते हैं कि वह PFI के सदस्य हैं? केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में उन्ही की सरकार है, हिम्मत है तो वहां RSS को बैन कर दें.

वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कांग्रेस के दिग्विजय सिंह को यही चुनौती दी है. PFI की तरह RSS पर भी प्रतिबंध की मांग पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, भाजपा नेताओं ने कहा कि वह खुद को ‘RSS कार्यकर्ता’ कह सकते हैं. लेकिन क्या RSS पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठा रहे विपक्षी नेता कह सकते हैं कि वे PFI के सदस्य हैं.

लालू ने की RSS पर बैन की मांग : दरअसल लालू प्रसाद ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को एक हिंदू चरमपंथी संगठन बताते हुए बुधवार को कहा था कि इस पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा इस्लामिक चरमपंथी संगठन PFI पर प्रतिबंध के बारे में पत्रकारों के सवालों के जवाब में यह टिप्पणी भी की थी. इस बीच, BJP ने लालू यादव की टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री पर वोट बैंक और छद्म धर्मनिरपेक्षता की राजनीति करने का भी आरोप लगाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *