Bihar Board ने मैट्रिक-इंटर स्टूडेंट के लिए बदली व्यवस्था, अब ऐसे होगी स्टूडेंट्स की पहचान..

डेस्क : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अगले वर्ष से हाई स्कूल एवं इंटर परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए एक यूनिक आइडी तैयार की है। यह अगले साल से बोर्ड की ओर से परीक्षार्थी को भी आवंटित की जाएगी। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को पंजीयन के साथ-साथ यूनिक ID का भी उपयोग करना होगा। इससे उनकी आसानी से पहचान भी की जा सकती है। बिहार बोर्ड की ओर से हाई स्कूल एवं इंटर की परीक्षाओं में गड़बड़ी रोकने के लिए समुचित कदम उठाया गया है, उसी दिशा में परीक्षा समिति यूनिक ID कार्ड जारी करने का निर्णय लिया है। मालूम हो कि वर्ष 2023 की परीक्षा में लगभग 30 लाख परीक्षार्थी हाई स्कूल एवं इंटर की परीक्षा में शामिल होंगे।

12 एवं मैट्रिक का परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 12 एवं मैट्रिक का परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। गुरुवार से परीक्षा फार्म भरना भी शुरू भी हो गया, जो आगामी 25 सितंबर तक जारी रहेगा। वर्ष 2023 की इंटर परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का पंजीयन कार्ड भी जारी किया जा चुका है।

इसके अलावा बोर्ड ने परीक्षार्थियों का पंजीयन कार्ड भी जारी कर दिया है। परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर अपना पंजीयन कार्ड भी जांच कर सकते हैं। परीक्षा फार्म इंटर स्तरीय स्कूल कालेजों के प्राचार्य परीक्षार्थियों को मुहैया कराएंगे। इंटर का परीक्षा फार्म भरने का शुल्क इस साल 1400 रुपए निर्धारित किया गया है। फार्म 15 से 25 सितंबर तक ही भरा जाएगा। यह परीक्षा फार्म आनलाइन माध्यम से भरा जाएगा।

Leave a Comment