बिहार सरकार आंगनबाड़ी सेविकाओं की नियुक्ति पदों की भर्ती वाली प्रकिया में करेगी बदलाव, बच्चों को मिलेगी बिरयानी

Desk : बिहार में अक्सर आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका बहाली की नियुक्ति को लेकर कठघरे में खड़ा किया जाता हैं। पर इसबार बिहार की सरकार सारी पुरानी गलतियों से सीख लेते हुए नियुक्ति की प्रक्रिया में बदलाव करने को तैयारी में हैं। इसके साथ ही बच्चों को पौष्टिक आहार देने के लिए भी बिहार सरकार विचार कर रही हैं।

दरभंगा: बिहार सरकार ने निर्णय लिया हैं कि आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविकाओं की बहाली के लिए नियुक्त पदों की प्रक्रिया में बदलाव किया जाए साथ ही जो बच्चे यहां पढ़ते हैं उन्हें भी वेज व चिकन बिरयानी जैसे पौष्टिक आहार परोसे जाएं ताकि उनका सही से पालन पोषण हो सके। सरकार ने यह निर्णय लिया हैं कि नियुक्ति प्रक्रिया को सरल बनाते हुए सेविकाओं की मेधा अंक सूची के अनुसार उनकी सीधे तौर पे बहाली की जाए ताकि इस प्रक्रिया में ज्यादातर महिलाएं काम करसके।

बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने दरभंगा के एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए यह बताया कि पहले आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविकाओं की भर्ती परीक्षायों के जरिए की जाती थी इसके चलते कई लोगों ने शिकायत की यहां गड़बड़ी हो रही हैं ऐसे में इस प्रकिया को सरल बनाने के लिए और इस आंगनबाड़ी केंद्रों से अधिक सेविकाओं जुड़ने के लिए यह नया तरीका निकाला गया हैं। अब सीधे तौर पे आपकी योग्यता और मेधा अंक सूची को के जरिए आवक चयन होगा। इसमें अब किसी भी परीक्षा देने की जरूरत नहीं हैं। इसके साथ ही मंत्री साहनी ने बताया कि आंगनबाड़ी के बच्चों को वेज व नॉनवेज बिरयानी का स्वाद भी मिलेगा ताकि वो हष्ट-पुष्ट रहे। पिछले काफी समय से खाने को लेकर शिकायतें आ रही थी लेकिन अब सब बच्चों को खाने में बिरयानी का स्वाद मिलेगा।

Leave a Comment