15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस का बदल गया समय सारणी, यात्रा से पहले जान लीजिए….

Gorakhpur-Hatia Express : देश में हर दिन बड़ी संख्या में लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं। ऐसे में जब ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव होता है तो लोगों को जानकारी लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

ऐसे में सीवान स्टेशन के यात्रियों के लिए मौर्या एक्सप्रेस (Gorakhpur-Hatia Express) के समय में बदलाव को लेकर काम की खबर है। ट्रेन का समय हटिया से संबलपुर स्टेशन के बीच है।

मौर्या एक्सप्रेस पहले गोरखपुर से हटिया तक जाती थी। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इसे हटिया से संबलपुर तक बढ़ा दिया है। आइए जानते हैं टाइम टेबल के बारे में।

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने ट्रेन संख्या 15028/15027 मौर्य एक्सप्रेस यानी गोरखपुर-हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस का फेरा संबलपुर तक बढ़ा दिया है। इसलिए कई स्टेशनों पर इसके पहुंचने का समय बदल गया है। इस ट्रेन के हटिया, राउरकेला, झारसुगुड़ा, रेंगाली और संबलपुर स्टेशनों पर आगमन और प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है। यह ट्रेन बाकी स्टेशनों पर पुराने समय पर ही पहुंचेगी।

जानिए नई टाइमिंग

ट्रेन के विस्तार के बाद 15028 गोरखपुर-हटिया-संबलपुर एक्सप्रेस हटिया स्टेशन पर 07.25 बजे पहुंचेगी और 07.35 बजे खुलेगी। वहीं, राउरकेला स्टेशन पर 10.50 बजे पहुंचेगी और 10.58 बजे प्रस्थान करेगी, झारसुगुड़ा स्टेशन पर 13.25 बजे पहुंचेगी, 13.30 बजे प्रस्थान करेगी और 13.55 बजे रेंगाली स्टेशन पहुंचेगी, 13.57 बजे प्रस्थान करेगी और 14.40 बजे संबलपुर पहुंचेगी।

वापसी में 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस संबलपुर से अपने निर्धारित समय 09.20 बजे खुलेगी। उसके बाद रास्ते में रेंगाली, झारसुगुड़ा, राउरकेला स्टेशनों पर रुकते हुए 16.40 बजे हटिया स्टेशन पहुंचेगी। यहां 10 मिनट रुकने के बाद 16.50 बजे रवाना होगी।