Bihar के सभी प्रखंडों में शुरू होगी डायल 112 की सेवा – विभाग ने मांगा प्रस्ताव..

Desk : प्रथम चरण में पटना सहित सभी जिला मुख्यालयों में शुरू की गयी इमरजेंसी डायल 112 की सेवा दिसंबर तक सभी प्रखंडों में उपलब्ध होगी. इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (ERSS) के तहत पुलिस, एंबुलेंस एवं फायर ब्रिगेड समेत सभी इमरजेंसी सेवाओं के लिए शुरू की गयी इस डायल 112 सेवा के दूसरे चरण के लिए गृह विभाग ने पुलिस मुख्यालय से भी प्रस्ताव मांगा है.

जरूरतों का आकलन कर रहा हैं मुख्यालय : पुलिस मुख्यालय पूरे विस्तार से पहले जिला वार मानव बल और संसाधनों की जरूरत का आकलन कर रहा है. एक अनुमान के मुताबिक डायल 112 की सेवा के पूरे राज्य में विस्तार के लिए करीब 30 हजार मानव बल की आवश्यकत होगी. इसके अलावा 1200 4 पहिया वाहन व 500 मोटरसाइकिल की भी आवश्यकता जतायी गयी है. इसके लिए फिलहाल 400 गाड़ियां भी उपलब्ध हैं, जिसमें प्रत्येक वाहन के साथ एक चालक के अलावा पुलिस पदाधिकारी और 2 जवानों को तैनात किया गया है.

400 वाहनों के कामकाज की हुई समीक्षा : अधिकारियों के मुताबिक जिला मुख्यालयों में तैनात करीब 400 वाहनों के कामकाज की समीक्षा भी की जाएगी. इसमें देखा जायेगा कि जुलाई 2022 में लांचिंग के बाद इस पर कितनी आपराधिक घटनाओं की शिकायत दर्ज हुयी और उसमें इन वाहनों का रिस्पांस कैसा रहा ? उन्होंने बताया कि नए कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के लिए राजीव नगर थाना के पास करीब 27 कट्ठा जमीन का अधिग्रहण भी किया गया है. यहां भवन निर्माण का काम जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है. फिलहाल इसे राजवंशी नगर स्थित वायरलेस मुख्यालय में अभी चलाया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *