नहीं काटने होंगे चक्कर! घर बैठे यूं भरें अपने गाड़ी का E-Challan, जानिए – पूरी प्रक्रिया..

डेस्क : वाहन चालकों के लिए काम की खबर है। वाहन चालक द्वारा ट्रैफिक नियम का उलंघन किये जाने पर उन्हें चालान भरना होता है। ऐसे में चालान कटने पर कई चक्कर काटने होते है। आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा। अब इन परेशानियों से बचने के लिए यह काम घर बैठे भी कर सकते है। बता दें कि चालान भरने के लिए आपको ई-चालान (Traffic E-Challan) ऑप्शन मिलता है।

किस प्रकार भरेंगे E-Challan

  • सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan पर जाएं।
  • यहां गाड़ी की विवरण दें। इसमें गाड़ी नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस सब शामिल होंगे।
  • अब एक कैप्चा कोड भरते ही ‘Get Details’ के बटन क्लिक करें।
  • अब अगले पेज पर आपको गाड़ी से संबंधित जानकारी मिलेगी कि कितने की चालान कटी है।
  • अब चालान भरने के लिए (E-Challan Payment) के ऑप्शन को दबाएं।
  • अब आप डेबिट-क्रेडिट कार्ड या नेटबैंकिग के माध्यम से Traffic E-Challan भर सकते हैं।

e challan

इस माध्यम से चालान भरने से कोर्ट और थाने का चक्कर नहीं काटना पड़ता है। ई- चालान के जरिये लोग अपने घर बैठे यह काम कर सकते हैं। इसमें रेड लाइट क्रॉस करना, गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट ना पहनना और बिना हेलमेट के बाइक/ स्कूटर चलना ऐसे कई नियमों के उलंघन शामिल है।

Leave a Comment