Bihar में NH के बगल में ढाबा खोलने पर सरकार देगी 5 लाख रुपए, जानें – पूरी प्रक्रिया और नियम..

डेस्क : क्या आप बिहार में व्यवसाय करने की सोच रहे हैं तो अब सरकार आपकी इसमें मदद करेगी. बिहार सरकार के इस फैसले के मुताबिक राज्य में ढाबा खोलने पर 50 लाख रुपए तक का अनुदान मिलेगा. बता दें कि बिहार सरकार के पर्यटन विभाग ने उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल के रास्ते बिहार में प्रवेश करते ही सड़क किनारे लग्जरी ढाबा, रेस्तरां की सुविधा देने की योजना बना रही है.

इसके तहत पर्यटन विभाग अगले 3 सालों में पर्यटन केंद्रों को जोड़ने वाली सभी सड़कों पर 150 से अधिक लग्जरी ढाबा-रेस्तरां और सुविधा केंद्र खोलेगा. गौरतलब है कि इसके साथ ही विभाग द्वारा पर्यटन केंद्रों तक जाने वाले 23 मार्गों को भी चूना गया है. इसमें उत्तर प्रदेश के वाराणसी, गोरखपुर और कुशीनगर को जोड़ने वाली सड़कों पर ध्यान दिया गया है.

इसके साथ ही पर्यटन विभाग ने भी यह फैसला लिया है कि इन 23 रूटों पर 40 प्रीमियम और स्टैंडर्ड सुविधा से लैस ढाबा-रेस्तरां खोले जाएंगे, तो वहीं दूसरी ओर 60 बुनियादी सुविधा वाले ढाबा-रेस्टोरेंट भी खोलने की योजना है. पहले से चल रहे 60 ढाबा रेस्तरां को बेहतर सुविधाओं के साथ ही खोला जाएगा. हालांकि इसके लिए पर्यटन विभाग द्वारा निजी निवेशकों और संचालकों को 10 लाख से लेकर 50 लाख तक का अनुदान भी दिया जाएगा

Leave a Comment