महावीर मंदिर ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे हैं 7 बड़े अस्पताल, महज ₹20 में होगा इलाज

Patna Mahavir Mandir Trust : मंदिर की सेवा के साथ-साथ पटना महावीर मंदिर ट्रस्ट (Mahavir Mandir Trust )द्वारा लोगों की सेवा के लिए कई अस्पताल भी खोले गए हैं। इन अस्पतालों की संख्या अब बढ़कर 7 हो गयी है। छह अस्पताल पहले से ही पटना महावीर मंदिर ट्रस्ट द्वारा चलाये जा रहे थे।

एक और नया अस्पताल भी शुरू किया गया है। इसे महावीर सीनियर सिटीजन हॉस्पिटल के नाम से खोला गया है। इस नए अस्पताल के बाद मंदिर ट्रस्ट द्वारा संचालित अस्पतालों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है।

ये अस्पताल महावीर मंदिर ट्रस्ट द्वारा संचालित

  1. महावीर स्वास्थ्य संस्थान
  2. महावीर कैंसर संस्थान
  3. महावीर वात्सल्य हॉस्पिटल
  4. महावीर हार्ट हॉस्पिटल
  5. महावीर नेत्रालय (नेत्र)
  6. विशालनाथ हॉस्पिटल
  7. महावीर वरिष्ठ नागरिक अस्पताल

नये अस्पताल में 20 रुपये में होगा इलाज

इन अस्पतालों में मरीजों को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं। वहीं, महावीर सीनियर सिटीजन हॉस्पिटल में सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। महावीर वरिष्ठ नागरिक अस्पताल में डे केयर की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।

ओपीडी में सभी उम्र के लोगों को मात्र 20 रुपये में चिकित्सीय परामर्श दिया जा रहा है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए अस्पताल में योग, फिजियोथेरेपी, लाइब्रेरी, कैंटीन आदि सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।

वरिष्ठ नागरिकों के अकेलेपन को दूर करने के लिए अस्पताल के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिक क्लब का गठन किया जाएगा। इसकी विस्तृत रूपरेखा जल्द ही घोषित की जाएगी।