छठ और दिवाली मनाने के लिए बिहार जाना हुआ मुश्किल – इन राज्यों में फंसे प्रवासियों की बढ़ी समस्या – नहीं मिल रहा टिकट

डेस्क : त्योहारी सीजन आ गया है। जो बिहारवासी दूसरे राज्यों में रह रहे हैं, वह सभी बिहार आने का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि ज्यादातर लोग बिहार आने जाने के लिए भारतीय रेल का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में अब उनको रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है। सारी ट्रेनें वेटिंग में चल रही है, जो लोग कोलकाता, मुंबई, दिल्ली में रहते हैं वह काफी परेशान है। परेशानी की वजह सिर्फ यही है कि उनको समय रहते टिकट नहीं मिल रहा है।

ब्रह्मपुत्र मेल, पवन एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति, मालदा टाउन, फरक्का एक्सप्रेस में इस वक्त सीटें फुल हो गई है। जिन लोगों को टिकट नहीं मिला है वह काफी हताश है। जब भी त्योहारी सीजन आता है तो इंडियन रेलवे द्वारा घोषणा की जाती है की इस बार नई ट्रेनें चलेंगी। ऐसे में जब नई ट्रेन चलती है तो लोग एक दुसरे से चर्चा करते नजर आते हैं की क्या कोई नई स्पेशल ट्रेन चली ? लेकिन इस बार ऐसा कुछ भी होता नजर नहीं आ रहा है।

बताया जा रहा है कि जल्द ही कुछ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सकता है जिनका नाम इस प्रकार है।

नई दिल्ली से सहरसा जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस- आनंद विहार से मुजफ्फरपुर आने वाली सप्त क्रांति एक्सप्रेस- नई दिल्ली से दरभंगा जाने वाली बिहार संपर्क क्रान्ति एक्स0प्रेस- गोरखपुर से हटिया जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस- हावड़ा से रक्सौल जाने वाली मिथिला एक्सप्रेस- काठगोदाम से हावड़ा जाने वाली बाग एक्सप्रेस- नई दिल्ली से जयनगर जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस- अहमदाबाद से मुजफ्फरपुर आने वाली स्पेशल ट्रेन- लोकमान्य तिलक से जयनगर जाने वाली पवन एक्सप्रेस- आनंद विहार से मुजफ्फरपुर आने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस

Leave a Comment