अब Bihar के डिग्री कॉलेज में नहीं होगी इंटर की पढ़ाई, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश….

Bihar News : बिहार (Bihar) के डिग्री कॉलेज (Degree College) में 2024-25 सत्र से इंटर की पढ़ाई नहीं होगी। जी हां, डिग्री कॉलेज (Degree College) से अब इंटर की पढ़ाई को अलग किया जाएगा। बीते बुधवार को शिक्षा विभाग के द्वारा यह आदेश जारी किया गया है।

इस आदेश में कहा गया है कि शिक्षा अधिनियम में यह प्रावधान किया गया है की कॉलेज (Collage) से इंटर की पढ़ाई अलग की जाए। इस प्रावधान को मद्देनजर रखते हुए यह फैसला लिया गया है। 1 अप्रैल 2024 से उच्च माध्यमिक विद्यालय में +2 की पढ़ाई की मंजूरी दे दी जा चुकी है।

बड़े पैमाने पर हुई है शिक्षकों की भर्ती

बिहार सरकार (Bihar Government) के द्वारा विशेष अभियान के तहत 67 हजार 961 उच्च माध्यमिक और 65 हजार 737 माध्यमिक शिक्षक की नियुक्ति की गई है। इस वजह से उच्च माध्यमिक विद्यालयों में ही इंटर की पढ़ाई हो यह सुनिश्चित करना जरूरी है। इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आगे की कार्रवाई करेगी।

बता दें कि, पटना (Patna) के सभी डिग्री कॉलेज से इंटर की पढ़ाई साल 2006 में ही बंद कर दी गई है। मगर अन्य कॉलेज में शिक्षक और आधारभूत संरचना की कमी की वजह से ऐसा कर पाना संभव नहीं हो पाया।

इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए है यह पोर्टल

सत्र 2024-25 में नामांकन करने के इच्छुक विद्यार्थी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित ऑनलाइन (Online) फैसिलिटेशन फॉर स्टूडेंट्स पोर्टल पर जा सकते हैं। ध्यान दें कि आप 11 से 25 अप्रैल के बीच नामांकन करा सकते हैं।