अब 500 करोड़ की लागत से बदल जाएगी Bhagalpur Station की तस्वीर, एयरपोर्ट की तर्ज पर होगा निर्माण

Bhagalpur Station : देश के कई रेलवे स्टेशनों का विकास किया जा रहा है। इसी कड़ी में भागलपुर रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया जाएगा। इसके लिए केंद्र की ओर से 500 करोड़ रुपये भी आवंटित किये गये हैं।

अब डीपीआर से मंजूरी मिलते ही 8 मंजिला स्टेशन भवन का निर्माण शुरू हो जाएगा। विकास के बाद भागलपुर रेलवे स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। यहां यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

इस संबंध में मालदा डिवीजन के पीआरओ ने बताया कि बजट में बिहार को 10 हजार 32 करोड़ रुपये का फंड मिला है। इसमें भागलपुर स्टेशन को विकसित करने का फंड भी शामिल है। निर्माण कार्य शुरू होने से पहले टिकट बुकिंग काउंटर और स्टेशन अधीक्षक कार्यालय को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया जायेगा। नए प्लेटफार्म बनाए जाएंगे।

छह पुराने प्लेटफार्मों को 24 कोचों की क्षमता तक विस्तारित किया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। पीआरओ ने बताया कि अमृत भारत योजना के तहत सबौर स्टेशन के आधुनिकीकरण का काम शुरू हो गया है। 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसका शिलान्यास करेंगे।

नई ट्रेनें चलाने की योजना

भागलपुर स्टेशन को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप मिलने के बाद यहां ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। अगरतला-मलादा-दिल्ली तेजस राजधानी, गोड्डा-टाटानगर एक्सप्रेस, दुमका-पटना एक्सप्रेस के अलावा बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस को भी भागलपुर रेलखंड से चलाने की योजना है। इसके लिए यहां नया प्लेटफार्म बनाया जाएगा।

होंगे कई बदलाव

प्लेटफार्म संख्या एक से सटे पार्सल शेड के पास नया प्लेटफार्म बनाने पर विचार किया जा रहा है। प्लेटफॉर्म नंबर एक के विस्तार के लिए कोचिंग यार्ड कॉम्प्लेक्स कार्यालय भवन के पीछे के दो पार्कों को हटाने की बात चल रही है। आठ मंजिले स्टेशन भवन के भूतल पर टिकट बुकिंग काउंटर, प्रथम तल पर स्टेशन अधीक्षक, उप स्टेशन प्रबंधक का कार्यालय तथा अन्य तलों पर विभिन्न कार्यालय स्थानांतरित किये जायेंगे।