Lalu Yadav का बड़ा ऐलान, बोले- ‘तेजस्वी होंगे उनके उत्तराधिकारी, मेरे बाद सारे फैसले लेंगे…

डेस्क : राजधानी दिल्ली में हो रही राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की 2 दिवसीय बैठक के पहले दिन नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बड़ा ऐलान किया. लालू प्रसाद यादव ने कहा कि अब से मेरे बाद पार्टी के सर्वेसर्वा उनके छोटे बेटे व बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव होंगे. पार्टी के अंदर जो भी फैसले लिए जाएंगे, वो तेजस्वी यादव ही लेंगे. लालू के इस बायन के बाद यह साफ हो चुका है कि पार्टी की पूरी कमान अब से तेजस्वी के हाथ में आ चुकी है.

बता दें,RJD का राष्ट्रीय अधिवेशन आज से दिल्ली में हो रहा है. यह अधिवेशन 2 दिनों तक चलेगा. अधिवेशन के पहले दिन पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक NDMC कन्वेंशन सेंटर में शुरू हुई. बैठक के बाद पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया. इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव ही उनके बाद उत्तराधिकारी होंगे. वही पार्टी का कामकाज देखेंगे. किसी भी महत्वपूर्ण या नीतिगत मामलों पर अब सिर्फ तेजस्वी यादव ही बात करेंगे. वही सारे फैसले भी लेंगे.

तेजस्वी यादव बन सकते हैं कार्यकारी अध्यक्ष : बता दें, आज की बैठक के बाद कल यानी 10 अक्टूबर को तालकटोरा स्टेडियम में RJD की राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी. इसमें लालू प्रसाद यादव को निर्विरोध राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का 12वीं बार अध्यक्ष बनने का प्रमाण पत्र दिया जाएगा. वहीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जिन प्रस्तावों पर चर्चा हुई, उसको परिषद में पारित किया जाएगा. वहीं इस बैठक में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाया जा सकता है. तेजस्वी यादव को कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने ही दिया था, लेकिन जगदानंद सिंह इस बैठक में शामिल नहीं हुए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *