Lalu Yadav का बेटा 9वीं पास CM बनेगा..और आपका बेटा चपरासी भी नहीं..

डेस्क : जाने माने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Election Strategist Prashant Kishor) ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर तंज कसा है. जनता से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि लालू यादव का लड़का 9वीं पास है और वो राज्य का उप मुख्यमंत्री (Deputy CM Tejashwi Yadav) है. अगर आपका बच्चा 9वीं पास होगा तो उसे चपरासी की भी नौकरी नही मिलेगी, मंत्री-विधायक नेताओं के बेटे ही राज करेंगे. इसे अब बदलने की जरूरत है.

जन सुराज के बारे में लोगों को बताया : प्रशांत किशोर के जन सुराज पदयात्रा (Prashant Kishor Jan Suraj Padyatra)का आज 6ठा दिन है. आज की पदयात्रा की शुरुआत उन्होंने गौनाहा प्रखंड के देवराह गांव से करी. इस दौरान उन्होंने कटराव में स्थानीय महिलाओं से भी मुलाकात की. लोगों को जन सुराज की सोच के बारे में भी समझाया. इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण प्रशांत किशोर के साथ दिखे.”हमारे बच्चों को खाना कौन देगा? हमारे गांव में स्कूल कौन बनाएगा?

आपलोग सोचते हैं हमारी जाति के लोग हमारे लिए काम जरूर करेंगे. मान लीजिए लालू जी के बेटे 9वीं पास हैं. तो वो बन रहे हैं उपमुख्यमंत्री. आपका बेटा 9वी पास रहेगा तो चपरासी की भी नौकरी मिलेगी? नहीं मिलेगी. जिसके पिताजी विधायक हैं, जिनके पिताजी मंत्री-मुख्यमंत्री हैं बड़े राजनेता वो 9वीं फेल भी रहे तो नौकरी मिल जाएगी, हमारे राजा ही रहेंगे.”- प्रशांत किशोर, चुनावी रणनीतिकार

Leave a Comment