बिहारी लड़के ने 49 रूपये लगाकर Dream 11 पर जीते 1 करोड़, जानें- कैसे बनाया टीम…

डेस्क : Dream11 पर टीम बनाकर पैसे कमाने का चलन देश में काफी तेज है। इस गेम में लोग कम से कम रकम निवेश करते हैं, इसके बाद किस्मत और गेम की अच्छी समझ के कारण लोग करोड़पति भी बन जाते हैं।

इसी कड़ी में बिहार के सारण जिले के मुजफ्फर इलियास ने Dream11 पर टीम बनाकर एक करोड़ रुपये जीते हैं। मुजफ्फर इलियास सारण जिले के लहलादपुर प्रखंड क्षेत्र के ताजपुर गांव के रहने वाले हैं। अब उनके 1 करोड़ रुपये जीतने के बाद उनके माता-पिता काफी खुश नजर आ रहे हैं।

Dream11 में एक करोड़ जीतने वाले मुजफ्फर इलियास बताते हैं कि Dream11 पर टीम बना लेना कठिन है। वे कई सालों से टीम बना रहे थे। लेकिन इस बात सफलता उनके हाथ लगी है। अब वे 1 करोड़ जीत गए हैं। ऐसे में टैक्स काटने के बाद उनके खाते में 70 लाख रुपए आ गए हैं।

इलियास आज बताते हैं कि उन्हें क्रिकेट खेलना था, लेकिन कोई बड़े मौके नहीं मिल सके। लेकिन Dream11 ने उनका सपना सच कर दिखाया है। इलियास के पिता खाड़ी देश में काम करते हैं। इलियास ने बीटेक किया है और सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं। गौरतलब है कि पहले भी बिहार के अन्य जिलों के कई लोग ड्रीम11 में करोड़ों रुपये जीत चुके हैं।

Dream11 में पैसा लगाने से पहले आपको यह सोचना चाहिए कि आपको क्रिकेट की अच्छी समझ है या नहीं। अगर आपको क्रिकेट की अच्छी समझ नहीं है तो आप आर्थिक परेशानी में भी पड़ सकते हैं।

ये बात खुद ड्रीम11 के विज्ञापन में कही गई है। ड्रीम11, क्रिकेट की समझ रखने वाले कई लोगों को करोड़ों के इनाम मिल चुके हैं। ऐसे में मुजफ्फर इलियास 1 करोड़ रुपये का यह इनाम पाकर बेहद खुश हैं। उनके गांव वाले लगातार उन्हें बधाई देने घर पहुंच रहे हैं।