अब Bihar में महज 20 रुपए में शुरू होगा इलाज, महावीर मंदिर ट्रस्ट ने खोला नया अस्पताल….

Mahavir Mandir Trust : बिहार के पटना में स्थित महावीर मंदिर द्वारा कई सेवा कार्य किये जाते हैं। इसी कड़ी में महावीर मंदिर ट्रस्ट ने राजीव नगर में सातवां हॉस्पिटल शुरू किया है। इस अस्पताल का नाम महावीर वरिष्ठ नागरिक अस्पताल रखा गया है। इस अस्पताल की खासियत यह है कि मरीजों का इलाज 20 रुपये पंजीकरण शुल्क के साथ विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा किया जाएगा। आइए इस अस्पताल के बारे में विस्तार से जानते हैं।

इस अस्पताल को चिकित्सक की देखरेख में ओपीडी सेवा शुरू की गयी है। एनटीपीसी के स्वास्थ्य प्रभाग में तीन दशकों तक सेवा देने वाले डॉ. शशि रंजन शर्मा को वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात किया गया है।

वहीं, संयुक्त अधीक्षक मनोचिकित्सक डॉ. निखिल गोयल को बने हैं। आपको बता दें, महावीर मंदिर ट्रस्ट की ओर से पटना में महावीर आरोग्य संस्थान, महावीर कैंसर संस्थान, महावीर वात्सल्य हॉस्पिटल, महावीर हार्ट हॉस्पिटल और महावीर नेत्रालय का संचालन किया जा रहा है।

अस्पताल में डे केयर की सुविधा उपलब्ध

महावीर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि महावीर सीनियर सिटीजन हॉस्पिटल में डे केयर की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। ओपीडी में सभी उम्र के लोगों को मात्र 20 रुपये में चिकित्सीय परामर्श दिया जा रहा है।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए अस्पताल में योग, फिजियोथेरेपी, लाइब्रेरी, कैंटीन आदि सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। वरिष्ठ नागरिकों के अकेलेपन को दूर करने के लिए अस्पताल के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिक क्लब का गठन किया जाएगा। इसकी विस्तृत रूपरेखा जल्द ही घोषित की जाएगी।