Bihar में शराब पीने वीले VIP लोगों के लिए नई व्यवस्था, अब ऐसे पुलिस करेगी कार्रवाई..

डेस्क : मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने VIP यानी संभ्रांत माने जाने वाले वर्ग की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया है। उत्पाद आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी ने बताया कि विशेष टीम VIP कहे जाने वाले लोगों पर नजर रखेगी। उनके विरुद्ध मिलने वाली गुप्त सूचना या शिकायतों के आधार पर विशेष टीम छापेमारी भी करेगी। अगर ऐसे संभ्रांत लोग चोरी-छिपे शराब पीते हुए पकड़े जाते हैं, तो उनको गिरफ्तार भी किया जाएगा और कानून के अनुसार कार्रवाई भी की जाएगी।

मद्य निषेध अधीक्षक पर कार्रवाई की गयी : उत्पाद आयुक्त ने स्पष्ट किया कि VIP लोगों को रखने के लिए किसी तरह का विशेष सेल नहीं बनाया जा रहा है। शराब पीकर गिरफ्तार होने वाले VIP लोगों के लिए विशेष हाजत बनाए जाने संबंधित बयान देने पर समस्तीपुर के मद्य निषेध अधीक्षक शैलेंद्र कुमार चौधरी पर कार्रवाई भी की गई है।

उत्पाद आयुक्त धनजी ने बताया कि कई समाचार माध्यमों से जानकारी मिली है कि समस्तीपुर अधीक्षक के द्वारा गिरफ्तार VIP लोगों के लिए विशेष कक्ष बनाए जाने की सूचना प्रसारित की है। यह बिलकुल गलत है। इस मामले में विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने अधीक्षक से फोन पर बात भी की, जिसमें उन्होंने अपनी गलती को स्वीकार किया है।

Leave a Comment