बिहार में बिछेगा सड़कों का जाल- इन जिलों में बनेंगे नए NH और बड़े-बड़े पुल, जानें- Update..

Bihar National Highway : बिहारवासियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बिहार में बहुत से सड़क (Road) निर्माण का कार्य प्रगति में है। यहां दर्जनभर सड़क निर्माण प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2024-25 पथ निर्माण विभाग के लिए 5,702.81 करोड़ रूपए के बजट का प्रस्ताव पास है।

इससे सड़कों के निर्माण के साथ विभागीय पथों का रखरखाव का कार्य किया जायेगा। जिसके लिए रोड मेंटेनेंस एप्लीकेशन और कंट्रोलर एंड कमांड सेंटर की स्थापना की गई है। मोबाइल ऐप (Mobile App) के जरिए सड़क (Road) के खराबी की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है।

पिछले एक साल में 115 योजनाओं को मिली मंजूरी

बीते एक सालों में पथ विभाग के करीब 115 योजनाओं को हरी झंडी दिखाई गई है। जिसकी लागत लगभग 6429.94 करोड़ रूपए है। जिनमें 28 पुल,12 आरओबी सहित 75 सड़क योजनाएं सामिल है। वहीं करीब 20 बाइपासों के निर्माण के लिए मंजूरी मिली है। जिसके लिए 556.10 करोड़ रूपए के बजट का प्रस्ताव पास किया गया है।

दर्जन भर एनएच का निर्माण

दर्जनभर एनएच (Bihar National Highway) का निर्माण कार्य प्रगति में है। पटना-गया-डोभी, रजौली-बख्तियारपुर, मुंगेर-मिर्जा चौकी, आरा-मोहनियां, गलगलिया-अररिया, असम-दरभंगा, राम जानकी मार्ग, दीघा से बेतिया का फोर लाइन निर्माण हो रहा है। और भी कई प्रोजेक्ट्स प्रगति में है। महात्मा गांधी सेतु पर नए पुल का निर्माण, विक्रमशिला सेतु पर नए पुल का निर्माण कार्य चल रहा है।