बिना कोचिंग के सेल्फ स्टडी के दम पर चंद्रप्रकाश बने IAS, खुशी से पिता के छलके आंसू!

Success Story: यदि आपके मन में कुछ कर गुजरने की चाहत हो तो कोई भी परेशानी आपके रास्ते में नहीं आ सकती है। जी हां इस कहावत को सच करके दिखाया बाड़मेर के चंद्रप्रकाश सुवासिया ने। चंद्रप्रकाश सुवासिया (Chandraprakash Suvasiya) अपनी मेहनत और दृढ़ इच्छा शक्ति की वजह से आईएएस (IAS) ऑफिसर बने हैं।

सबसे आश्चर्य की बात यह है कि उन्होंने इतनी कठिन परीक्षा को क्लियर करने के लिए कोई कोचिंग का सहारा नहीं लिया। सेल्फ स्टडी के दम पर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। चंद्रप्रकाश सुवासिया (Chandraprakash Suvasiya) अपने समाज के पहले आईएएस ऑफिसर (IAS officer) बने हैं।

सेल्फ स्टडी के दम पर पाई सफलता

चंद्रप्रकाश (Chandraprakash) ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बाड़मेर के मॉडर्न स्कूल से पूरी की। उन्होंने धनबाद के IIT से BTech किया। कोरोना काल से ही चंद्रप्रकाश ने UPSC की तैयारी शुरू कर दी थी। वह रोजाना 6,7 घंटे की सेल्फ स्टडी करते थे। अपने पहले प्रयास में चंद्रप्रकाश असफल रहे। मगर दूसरे प्रयास में उन्हें सफलता हासिल हुई।

बने अपने समाज के पहले IAS

चंद्र प्रकाश के पिता नरसिंगदास है। नरसिंगदास जोधपुर केरु में विकास पदाधिकारी के पद पर हैं। वहीं चंद्रप्रकाश की मां एक अध्यापिका हैं।चंद्रप्रकाश(Chandraprakash)बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। अपनी मेहनत के दम पर वे अपने समाज के पहले आईएएस ऑफिसर (IAS officer) बने हैं।

अपनी सफलता का श्रेय चंद्रप्रकाश (Chandraprakash) अपने परिवार वाले और दोस्तों को देते हैं। चंद्रप्रकाश (Chandraprakash)का कहना है कि यूपीएससी की परीक्षा के लिए कोई महंगी कोचिंग की जरूरत नहीं हैं। अपनी मेहनत के दम पर आप इस परीक्षा को निकाल सकते हैं। चंद्रप्रकाश (Chandraprakash)अभी ट्रेनिंग कर रहे हैं। उन्हें हिमाचल प्रदेश कैडर का आवंटित किया गया है।

Leave a Comment