7 घंटे में पूरा होगा Patna से जलपाईगुड़ी का सफर: इस दिन से चलेगी Vande Bharat Train…

Patna New Jalpaiguri Vande Bharat Train : बिहार वासियों के लिए एक अच्छी खबर है। पीएम मोदी (PM Modi) 6 मार्च को वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं। यह ट्रेन (Train) पटना से जलपाईगुड़ी के बीच चलेगी। पटना से जलपाईगुड़ी के बीच चलने वाली यह ट्रेन कटिहार और किशनगंज में भी रुकेगी।

यह होगा रूट

इस ट्रेन के चलने को लेकर किशनगंज और कटिहार के लोगों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। रूट की बात करें तो ट्रेन (Train) सुबह 6:00 बजे जलपाईगुड़ी से खुलेगी। जलपाईगुड़ी से चलने वाली इस ट्रेन का ठहराव किशनगंज और कटिहार में भी होगा। यह ट्रेन सुबह 7:00 किशनगंज और 8:30 बजे तक कटिहार पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन पटना से दोपहर 3:00 बजे खुलेगी। वहीं 7:00 बजे कटिहार तो 8:00 बजे किशनगंज पहुंचेगी।

6 मार्च को प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी

बता दें कि 6 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बेतिया पहुंचने वाले हैं। यहां पर वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री की इस सौगात को लेकर किशनगंज के लोग काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी। इस ट्रेन (Train) के चलने से बिहार की राजधानी पटना का सीधा जुड़ाव पश्चिम बंगाल के सिल्लीगुड़ी तक होगा।