Indian Railway : चलती ट्रेन में TTE ने महिला को फेका, जनरल टिकट पर AC कोच में चढ़ी थी….

Indian Railway : दिल्ली से सटा हुआ फरीदाबाद जहां से एक खौफनाक वारदात की खबर सामने आ रही है. यहां झेलम एक्सप्रेस में मौजूद टिकट चेकर यानी टीटीई ने एक महिला को ट्रेन से धक्का देकर बाहर फेंक दिया.

इस हादसे में महिला को गंभीर रूप से चोट आई है और उसके शरीर गहरा से गहरा गांव भी जम गया है. जिसकी शिकायत उसने नजदीकी की थाने में की है हालांकि, शिकायत दर्ज कर ली गई है. तो आइए जानते हैं क्या था पूरा ममाल ?

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो महिला ने जनरल डिब्बे का टिकट लेकर एसी कोच में सफर करने के लिए बैठ गई थी और जब टिकट चेकर टीटीई आया तो उसने महिला से टिकट मांगा.

जिसके बाद महिला ने अपना जनरल का टिकट दिखाया उसके बाद टीटीई ने उस महिला की एक न सुनी और उसे झेलम एक्सप्रेस से फरीदाबाद पहुंचते ही ट्रेन के डिब्बे से बाहर धक्का दे दिया.

हालांकि, आसपास के लोगों ने जब देखा तो उसे ले जाकर नजदीकी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया, जिसके बाद उसका इलाज किया गया. इलाज के बाद महिला से बयान लिया गया और उस टीटीई के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया गया.

महिला को लेकर क्या है नियम ?

गौरतलब है कि, भारतीय रेलवे ने महिला को लेकर कई खास नियम बनाए हैं. उनमें से एक ये भी खास नियम है कि अगर कोई महिला बिना टिकट या फिर किसी दूसरे कोच टिकट लेकर किसी दूसरे कोच में बैठकर सफर करती है तो किसी भी टीटीई को ये अधिकार नहीं है कि वो उस महिला को ट्रेन से बाहर कर दें या फिर उसे बाहर फेंक दे, हालांकि, उस महिला को किसी ऐसे स्टेशन पर उतार सकता है जहां लोग हो और रेलवे स्टेशन बड़ा हो.