बिहार : पूर्णिया में खुलेगा प्लास्टिक प्रोसेसिंग यूनिट और गोबर गैस प्लांट, हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार

डेस्क : बिहार के पूर्णिया जिले में प्लास्टिक प्रोसेसिंग यूनिट के साथ गोबर गैस का प्लांट भी अब खोलने की तैयारी शुरू हो चुकी है. बनमनखी के अंचलाधिकारी अर्जुन विश्वास ने यह बताया कि राधानगर वार्ड नंबर 14 में प्लास्टिक-कचरा प्रोसेसिंग इकाई और गोबर गैस प्लांट खुलने की मंजूरी मिल गयी है. अधिकारियों ने स्थल निरीक्षण करके जायजा लिया. उन्होंने कहा प्लास्टिक प्रोसेसिंग यूनिट और गोबर गैस के प्रोसेसिंग प्लांट बनने से आमलोगों को रोशनी के साथ खाना बनाने के लिए गैस की भी जरूरत पूरी होगी. इसके टेंडर की प्रक्रिया वर्ष 2023 के मार्च तक पूरी होगी.

गैस प्लांट से रोशनी और बनेगा खाना : CO अर्जुन विश्वास ने यह बताया कि राधानगर के वार्ड नंबर 14 में प्लास्टिक प्रोसेसिंग प्लांट और गोबर गैस प्लांट बनने से यहां के स्थानीय लोगों काफी फायदा मिलेगा. कचरा और गोबर से गैस बनेगी. जिससे स्थानीय लोगों को रोशनी की भी सुविधा मिलेगी. साथ ही साथ लोगों को खाना बनाने के गैस की जरूरत भी पूर्ण होगी. कचरों से वर्मी कंपोस्ट भी बनेगा जो किसानों को पूरा लाभ देगा.

गोवर्धन योजना के तहत बनेगा प्लांट : बनमनखी प्रखंड के राधा नगर वार्ड नंबर 14 धरहरा पंचायत में गोवर्धन योजना एवं प्लास्टिक प्रोसेसिंग की इकाई के लिए अधिकारियों ने चयनित स्थल का जायजा लिया. मौके पर सभी पदाधिकारी ने यह बताया कि गोवर्धन योजना एवं प्लास्टिक प्रोसेसिंग यूनिट के तहत यह दोनों प्लांट बनेंगे. चयनित स्थल का निरीक्षण बनमनखी प्रखंड विकास पदाधिकारी सरोज कुमार, अंचलाधिकारी अर्जुन कुमार विश्वास मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी रविंद्र कुमार ताती द्वारा बारिकी से चिन्हित करके जगह का जायजा लिया

Leave a Comment