बेहतर इलाज के लिए सिंगापुर पहुंचे RJD सुप्रीमो लालू यादव, बेटी रोहिणी ने किया रिसीव..

डेस्क : RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सिंगापुर पहुंच चुके हैं। उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने सिंगापुर एयरपोर्ट से उन्हें रिसीव किया है। लालू यादव एक व्हीलचेयर पर बैठकर एयरपोर्ट से वो बाहर निकले। दरसअल, लालू कई बिमारियों का इलाज कराने के लिए मंगलवार को ही सिंगापुर के लिए रवाना हुए थे। इससे पहले दिल्ली AIIMS में लालू यादव का इलाज चला था।

आपको बता दें कि सिंगापुर में लालू यादव की एक बेटी रोहिणी आचार्या रहती हैं। वे रोहिणी के ही पास ही रहकर अपना इलाज कराएंगे। मंगलवार की शाम वे दिल्ली से परिजनों के साथ-साथ पार्टी नेताओं और सेवकों की टीम के साथ सिंगापुर के लिए रवाना हो लिए। लालू परिवार का यह मानना है कि इलाज के सिलसिले में सिंगापुर में लंबे समय तक भी रहना पड़ सकता है।

लिहाजा सारी तैयारी के साथ वे सिंगापुर गये हैं। लालू यादव परिवार के करीबियों के मुताबिक इलाज कराने जा रहे लालू प्रसाद यादव के साथ 6 लोग भी सिंगापुर गए हैं। उनके परिवार से राबड़ी देवी के साथ साथ बड़ी बेटी मीसा भारती सिंगापुर के लिए रवाना हुई।

ये पहली बार नहीं है जब लालू यादव को इलाज के लिए बाहर जाना पड़ रहा हो। लेकिन अब उनका इलाज सिंगापुर ,में चलेगा। बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर के पास जो नंबर लगाए गए थे वह भी अब अब कंफर्म हो चूका है। दरसअल, लालू के शरीर के कई पार्ट्स भी डैमेज हो चुके हैं। पिछले कई दिनों तक लालू यादव दिल्ली AIIMS में भर्ती रहे थे। फिलहाल वे राजनीति में थोड़े से एक्टिव दिख रहे हैं। लेकिन अब एक बार फिर लालू अस्पताल में भर्ती होंगे।

Leave a Comment