खुशखबरी! Bihar के सभी पंचायतों में लगेगी सोलर स्ट्रीट लाइट, जानें – किन्हें मिलेगा टेंडर…

डेस्क : बिहार के स्वच्छ गांव योजना के तहत पंचायतों में स्ट्रीट लाइट लगेगी और बिहार की गांव अब रोशन होंगे। बिहार के जिला पंचायतों में स्ट्रीट लाइट लगेगी। यह स्ट्रीट लाइट जुलाई से लगना शुरू होंगी ।इसके लिए बिहार रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट को पंचायतों की सूची भेज दी गई है। कि किस जगह स्ट्रीट लाइट लगानी है ,जिन पंचायतों की सूची भेजे गए उनमें पहले लाइट लगेगी उसके बाद राज्य के सभी 8067 पंचायतों में लगेगी।

पूर्वी चंपारण के बजरिया, भोजपुर के जगदीशपुर, नालंदा के हरनौत ,मुंगेर के तारापुर, और खगड़िया के परबत्ता प्रखंड की एक-एक ग्राम पंचायत में यह पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की जाएगी और यह सोलर लाइट लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट योजना के अंतर्गत राज्य के सभी पंचायतों में कुल 111000 ग्रामीणों वार्डों में 10 10 लाइट एक साथ लगाई जाएंगी। इसके लिए एजेंसियों का चयन ब्रेडा ही करेगी ।यह विभाग द्वारा ही निर्णय लिया जाएगा कि यह टेंडर किसको देना है और किसको नहीं देना है।

पहले सभी गांवों में इस सोलर स्ट्रीट का डेमो लिया जाएगा ।फिर इसको लगाया जाएगा अब शहरों की तरह गांव भी चमकेंगे। हर चौराहे और रास्ते और सब रोशन हो जाएंगे। इसी वजह से इस योजना को 2 साल के अंदर अंदर पूरा करना जरूरी है इन स्ट्रीट लाइटों को बिजली के पोल पर लगाया जाएगा। इसके लिए ब्रेडा द्वारा पहले ही सारे पंचायतों की सर्वे कर लिया गया है। किस प्रखंड में के कौन सी एजेंसी स्ट्रीट लाइट लगाएगी। इसकी जिम्मेदारी भी ब्रेडा द्वारा दी जाएगी। 11 प्रखंड हर एजेंसी को बांट दिया जाएगा। स्ट्रीट लाइट लगने के 5 साल तक उसमें कोई भी खराबी या रखरखाव संबंधी कोई भी चीज होती है, तो उसकी जिम्मेदारी एजेंसी की ही होगी।

Leave a Comment