बिहार सरकार की नई पहल – गांवों के स्टूडेंट को NEET-JEE की कराएगी तैयारी..

डेस्क : बिहार सरकार ग्रामीण आँचल के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को NEET और JEE जैसी महत्वपूर्ण प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराएगी. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई हालिया बैठक में शिक्षा विभाग से प्रस्ताव मांगा गया है. शिक्षा विभाग ने इस संदर्भ में तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.

जल्द ही तैयार होगा प्रस्ताव : दरअसल बिहार सरकार का मानना है कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थी सामान्य तौर पर इन प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी प्राइवेट कोचिंग से नहीं कर पाते हैं. लिहाजा उनकी हर सम्भव मदद की दरकार है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक शिक्षा विभाग इस संदर्भ में जल्दी ही एक प्रस्ताव तैयार कर रहा है.

लोन कैंपिंग पर हुई सैद्धांतिक सहमति : इस बैठक के ही दरम्यान शिक्षा विभाग से संबद्धता प्राप्त अनुदानित महाविद्यालयों को दिए जाने वाला अनुदान मात्र परीक्षा फल के आधार पर न होकर गुणात्मक सुधार के आधार पर दिया जाये. गुणात्मक सुधार पर अनुदान दिये जाने की बात पर सैद्धांतिक सहमति भी दी गयी. इसी तरह पाठ्यक्रम के अनुसार लोन कैंपिंग पर भी सैद्धांतिक सहमति भी दी गयी.

बच्चों को मिलेगी अब डायरी : इसके अलावा मध्याह्न भोजन में जीविका समूह के माध्यम से मध्याह्न भोजन आपूर्ति में लगाने के संदर्भ में भी विचार किया गया. इस संबंध प्रभावी कदम उठाने के भी दिशा निर्देश दिये हैं. बैठक में शैक्षणिक सत्र 2023-24 की प्राथमिक कक्षाओं की पुस्तिकाएं छपवाने के निर्देश भी दिये. इन पुस्तकों के साथ प्रत्येक बच्चे को एक-एक डायरी भी उपलब्ध कराने की बात की. यह ऐसी डायरी हो, जिसमें सामाजिक सुधार कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी भी दी जाये. साथ ही महात्मा गांधी और मौलाना अबुल कलाम जैसे महान लोगों के जीवन के बारे में बताया हो.

Leave a Comment