Bihar Weather : बिहार के इन 10 जिलों में आंधी-बारिश के आसार, पढ़ें- मौसम का ताजा हाल…..

Weather Updates : बिहार (Bihar) में मौसम विभाग (Weather Department) के द्वारा आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की गई है। आज यानी की 4 मार्च को बिहार के दक्षिणी भागों में बारिश और आंधी के आसार हैं।

पटना (Patna) समेत बिहार (Bihar) के अन्य क्षेत्रों में शनिवार और रविवार को बूंदा बूंदी जारी रही। वहीं आज बिहार (Bihar) के 10 जिलों में बारिश और आंधी के आसार हैं। जिसकी वजह से तापमान में गिरावट देखी गई।

इन 10 जिलों में आंधी और बारिश के आसार

सहरसा, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, कटिहार, मधेपुरा सुपौल, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर और पश्चिमी चंपारण में मौसम विभाग द्वारा आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है। आंधी और बारिश की वजह से जानवरों की सुरक्षा की चेतावनी दी गई है। किसान भाइयों को अपने पालतू जानवरों की सुरक्षा करने के लिए सचेत किया गया है।

चक्रवात का हो रहा असर

मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार राजधानी पटना समेत 14 जिलों में सोमवार यानी कि आज 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। पश्चिमी और मध्य बिहार के कुछ भागों में 10 से 30 किलोमीटर तक बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक अफगानिस्तान में चक्रवर्ती परिसंचरण बना हुआ है। जिसकी वजह से बिहार के कुछ राज्यों में मौसम खराब हो रहा है।