CM नीतीश पर फिर बरसे Tejashwi Yadav, कहा- ‘मैं लालू यादव का बेटा हूं…

डेस्क : तेजस्वी यादव इन दिनों जन विश्वास यात्रा पर हैं। इस यात्रा में उनके समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। सोमवार को तेजस्वी यादव अपनी जन विश्वास यात्रा लेकर सुपौल होते हुए अररिया पहुंचे।

इस दौरान जिले के कई इलाकों से होते हुए काफिला शाम 5.20 बजे जीरोमाइल पहुंचा। जहां से हम जोकीहाट होते हुए किशनगंज के लिए निकले. इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और उनके समर्थक मौजूद रहे। इस दौरान नीतीश कुमार ने एक बार फिर तेजस्वी पर हमला बोला है।

जोकीहाट हाई स्कूल चौक पर पूर्व मंत्री सह विधायक शाहनवाज आलम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया और तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगाये। जोकीहाट में भारी भीड़ देख काफिला रुका और कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि पलटू चाचा तो पलट गये, लेकिन आप हमारे साथ रहेंगे तो सरकार हिल जायेगी। मेरे पिता लालू प्रसाद यादव कभी भी बीजेपी से नहीं डरते थे। मैं भी उनका बेटा हूं। मैं बीजेपी के ईडी, सीबीआई जैसे तोतों से नहीं डरता।

तेजस्वी को देखने के लिए उमड़ पड़ी भीड़

भरगामा में तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा के दौरान उमड़ी भारी भीड़। लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे। लोग सड़क किनारे बने घरों और दुकानों की छतों पर चढ़ गये। भरगामा में जगह-जगह उनके काफिले पर पुष्पवर्षा की जा रही थी।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के स्वागत के लिए सुबह 9 बजे से ही जेबीसी चौक, खजूरी गणेश चौक, सुकेला मोड़, पेट्रोल पंप चौक, मानुलपट्टी चौक, रेशमलाल चौक पर सैकड़ों राजद कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो गयी।