Darbhanga Airport के नया टर्मिनल निर्माण के लिए 572 करोड़ का टेंडर जारी…..

Darbhanga Airport New Terminal : दरभंगा एयरपोर्ट (Darbhanga Airport) के लिए स्थाई सिविल टर्मिनल के निर्माण के लिए टेंडर पास हो चुका है। नई सिविल टर्मिनल (Civil Terminal) को बनाने का ठेका देश की मशहूर कंपनी अहलूवालिया कंस्ट्रक्शन को दिया गया है।

एयरपोर्ट (Airport) के सिविल टर्मिनल को लेकर लेआउट पहले से ही तैयार कर लिया गया है। इस प्रोजेक्ट में कुल 572 करोड़ रुपए खर्च होंगे। सरकार ने अहलूवालिया कांट्रैक्ट्स को इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए दो वर्षों का समय दिया है। यानी की कंपनी को साल 2027 तक इस परियोजना को पूरा करना होगा।

प्रधानमंत्री मोदी कर सकते हैं शिलान्यास

कुल 66600 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनने जा रहे इस नए स्थानीय सिविल टर्मिनल (Civil Terminal) का टेंडर (Tender) फाइनल होने के बाद इसके शिलान्यास की चर्चा जोरों पर है। खबर है कि लोकसभा चुनाव से पहले इस टर्मिनल का शिलान्यास हो जाएगा। रिपोर्ट्स की माने तो अगले महीने के पहले सप्ताह में नए टर्मिनल के शिलान्यास होने की संभावना है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक नए टर्मिनल और कुछ अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं के शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अगले महीने बिहार आ सकते हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर इस कार्यक्रम की कोई घोषणा अब तक नहीं की गई है। बता दें कि दरभंगा के नए टर्मिनल के निर्माण के लिए राज्य सरकार ने 80 एकड़ जमीन नागरिक उड्डयन मंत्रालय को सौंपी है।