Bihari Reporter

बिहारी रिपोर्टर

3 साल पहले हुआ था नाबालिग लड़की का अपहरण , बिहार पुलिस बताती रही प्रेम प्रसंग का मामला लेकिन भाई ने खोज निकाला..

डेस्क : बिहार के जहानाबाद से एक लड़की की दर्दनाक दास्तां सामने आई है। जहानाबाद से 3 साल पहले किडनैप हुई नाबालिग लड़की को उसके भाई ने राजस्थान के दौसा से खोज निकाला है। पीड़ित लड़की को कई बार खरीदा बेचा गया था और अब वो जब अपने परिवार से मिली है तो 2 बच्चों की बिन ब्याही माँ बन चुकी है।

3 साल पहले हुआ था अपहरण- पीड़ित नाबालिग लड़की का जहानाबाद से 3 साल पहले अपहरण कर लिया गया था। पीड़िता के परिजन जब भी पुलिस में जाते तो बिहार पुलिस द्वारा उन्हें यह कहा जाता कि आपकी बेटी प्रेम प्रसंग में भाग गई है। हालांकि नाबालिग के परिजनों ने कई लोगों पे नामजद मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन, बिहार पुलिस ने कोई कारवाई नहीं कि।

भाई ने लगा लिया पता- बिहार पुलिस द्वारा कारवाई ना किए जाने पर भी पीड़िता के भाई ने अपने स्तर पे खोजबीन जारी रखी और उसे अपनी बहन के राजस्थान के दौसा में होने का पता चला। इसकी जानकारी जब उसने बिहार पुलिस को दी तो बिहार पुलिस ने दौसा पुलिस के सहयोग से पीड़िता को सदर थाना क्षेत्र के गांगल्यावास गाँव से मुक्त कराया। पीड़िता की दास्तान सुन के उसके भाई के साथ साथ सभी की आंखें भर आईं।

पीड़िता को कई बार खरीदा बेचा गया और दौसा में भी उसे 5 लाख रुपए में खरीद कर लाया गया था। बिहार पुलिस की गैरजिम्मेदाराना कार्यशैली की वजह से एक नाबालिग को 3 साल तक कैद में रहना पड़ा। बिहार पुलिस अगर समय से कारवाई करती तो एक नाबालिग की जिंदगी बच जाती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *